संभव है कि होम पेज खोलने पर इस ब्लॉग में किसी किसी पोस्ट में आपको प्लेयर नहीं दिखे, आप पोस्ट के शीर्षक पर क्लिक करें, अब आपको प्लेयर भी दिखने लगेगा, धन्यवाद।

Wednesday 20 August, 2008

महफिल की पहली वर्षगांठ और दो मधुर गीत

जिसे सुन आप निश्चय ही प्रसन्न हो जायेंगे... और हाँ महफिल पर आज तक बजाये गये सारे गीतों के लिंक एक साथ।

देखते देखते महफिल को एक साल पूरा हो गया, पुराने गीतों को एक जगह एकत्रित करने का मन हुआ। कुछ मेरे संकलन में से , कुछ चोरी चकारी कर एकत्रित किये गये गीतों को फिलहाल कुछ खास श्रोतावर्ग नहीं मिला। शायद भारतिय शास्त्रीय संगीत पर आधारित इतने मधुर गीतों का जमाना अब नहीं रहा, पर मैं अपनी ही धुन में इस पर गीत चढ़ाये जा रहा हूँ। पिछले एक साल में ५० पोस्ट भी मैं इस पर नहीं पर चढ़ा पाया। खैर ..
आज पहली वर्षगांठ पर मैं अपनी सबसे पसंदीदा गीतों में से दो गाने यहाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ।
ये दोनों ही फिल्म आलाप के गीत हैं, आलाप फिल्म उन फिल्मों में से एक है जिनमें अमिताभ और सभी कलाकारों ने अपना सर्वश्रेष्‍ठ अभिनय किया। इस फिल्म में अमिताभ के अलावा दूसरी जो सबसे बड़ी खास बातें थी वह थी जयदेव जी का सीधे दिल में उतर जाने वाला संगीत, डॉ राही मासूम रज़ा और हरिवंशराय बच्चनजी का गीत और ऋषिकेश मुखर्जी का लाजवाब निर्देशन।
बहरहाल आज इस पहले जन्मदिन पर मुझे उचित यही लगा कि संगीत की देवी माँ सरस्वती, शारदा, विद्यादायिनी.. को नमन किया जाये लीजिये सुनिये यह मधुर प्रार्थना...इस धुन को जयदेवजी ने अलाउद्दीन खाँ साहब की धुन से प्रेरित होकर राग भैरवी में बनाया है, और इसे गाया है लताजी और दिलराज कौर ने।








Download Link
आलाप फिल्म के इस दूसरे गीत को जब भी मैं सुनता हूँ पता नहीं क्यों आँखें नम हो जाती है। इस सुंदर गीत को गाया है दक्षिण के महान गायक डॉ के जे येसुदास ने। येसुदास हिन्दी बिल्कुल नहीं जानते पर इस गीत में उनका हिन्दी का उच्चारण कितना बढ़िया है।
यह हिन्दी फिल्मों का दुर्भाग्य ही है कि येशुदास जैसे कलाकारों से हिन्दी में ज्यादा गाने नहीं गवा सके।
अगर मुझे हिन्दी फिल्मों के शीर्ष १०० गीतों की सूचि बनाने को कहा जाये तो निश्चय ही इस गीत का क्रमांक बहुत ऊपर होगा।








Download Link
इन दोनों गीतों को सुनने के बाद बताईये कि ये दोनों गीत आपको कैसे लगे?
----------------------------------------------------------------------------------
अब प्रस्तुत है पिछले साल में प्रकाशित सारी पोस्ट के लिंक एक ही जगह
एक दुर्लभ गाना पहाड़ी सान्याल/ कानन देवी की आवाज में
ज्युथिका रॉय का गाया एक गाना - चुपके चुपके बोल
सरस्वतीदेवी का दुर्लभ गाना
क्या आपने मुबारक बेगम का यह गाना सुना है ?
ये किसके इशारे जहाँ चल रहा है?
कुछ और ज़माना कहता है, कुछ और है जिद मेरे दिल की
एम कांई दिलीप कुमार बनातु नथी- युसुफ़ साहब की आवाज में एक गाना सुनिये
क्या आपने इरा नागरथ के गाने सुने हैं?
सपना बन साजन आये और बीता हुआ एक सावन... वाह जमाल सेन
गाना जो आप बार बार सुनना चाहेंगे
गायकी में शोहरत की बुलंदियों से किराना की दुकानदारी तक: जी एम दुर्रानी
पाकिस्तान के महान गायक सलीम रज़ा का एक मधुर गाना
चार महान गायकों के पहले गाने
मशहूर गायक जिन्हें अंतिम दिनों में भीख तक मांगनी पड़ी
प्रिय पापा अब तो आपके बिना....... (गुजराती गीत)
आ मुहब्बत की बस्ती बसायेंगे हम
श्याम म्हाने चाकर राखोजी- तीन स्वरों में मीरां का एक भजन
दुनिया ये दुनिया, तूफान मेल -- हिन्दी और बांग्ला में सुनिये
दीकरो मारो लाडकवायो: एक सुंदर गुजराती लोरी (गुज्रराती)
लताजी का यह गाना शायद आपने नहीं सुना होगा!
भूल सके ना हम तुम्हें: मन्ना डे द्वारा संगीतबद्ध गीत
दिले नाशाद को जीने की हसरत हो गई तुमसे... एक खूबसूरत मुजरा (गज़ल)
तेरी आँखों को जब देखा, कँवल कहने को जी चाहा - मेहदी हसन की एक उम्दा गज़ल-
ओ वर्षा के पहले बादल: जगमोहन
दो मधुर होली गीत ...
शबाब (१९५४) फ़िल्म के तीन मधुर गीत !!!
संगीतकार रोशन साहब का एक ही धुन का दो फिल्मों में सुंदर प्रयोग !!!
प्यारी तुम कितनी सुंदर हो: जगमोहन
ये ना थी हमारी किस्मत के विसाले यार होता : नूरजहाँ और सलीम रज़ा
रोने से और इश्क़ में बेबाक हो गये
ऋतु आये ऋतु जाये सखी री... चार रागों में ढ़ला एक शास्त्रीय गीत
देवता तुम हो मेरा सहारा: रफी साहब के साथ भी
दे उतनी सज़ा- जितनी है खता.. सलीम रज़ा
इस दिल से तेरी याद भुलाई नहीं जाती... रफी साहब
लाई किस्मत आँसुओं का जाम क्यूं..?
प्रीत में है जीवन: सहगल साहब का एक और यादगार गीत !!!
मिला दिल, मिल के टूटा जा रहा है
हमारी ख़ाक में मिलती तमन्ना देखते जाओ: राग हंसकिंकिनी पर आधारित एक गीत
अनिल दा की पुण्य तिथी पर उन्ही की आवाज में गाया हुआ एक गीत
ऐ मेरे हमसफर: अभिनेत्री नूतन का गाया एक दुर्लभ गीत
स्वतंत्रता दिवस पर किशोर कुमार का गाया हुआ एक बेशकीमती और दुर्लभ गीत !!
बादल देखी डरी हो स्याम.... ज्यूथिका रॉय
ना ना बरसो बादल , आज बरसे नैन से जल: लताजी
___________________________________________________________________________
Technorati Tags: ,,,,,,,,,,,,,,

25 टिप्पणियाँ/Coments:

Yunus Khan said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सागर भाई 'गीतों की महफिल' की वर्षगांठ मुबारक हो । आपकी शिकायत जायज़ है । पर आप मेहनत करते रहिए । आपके इस चिट्ठे का आकलन देर से ही सही पर होगा ज़रूर । दरअसल पुराने गानों के क़द्रदान अभी भी बहुत हैं । लेकिन दिक्‍कत ये है कि इनमें से कई इंटरनेट पर नहीं हैं । और अगर हैं तो वो हिंदी में सर्च नहीं करते ।
अब आज की पोस्‍ट के बारे में ।
आपने सही मौक़े पर सही गाने लगाए हैं ।
दोनों ही गीत मुझे बेहद प्रिय हैं ।
साथ में जो लिंकित सूची दी है । उसके तो कहने ही क्‍या ।
ये हमारे लिए एक डायरेक्‍ट्री की अहमियत रखती है । अब डाउनलोड लिंक देना शुरू करने की परंपरा भी बनाए रखिएगा ।
फिर शुभकामनाएं ।। :)

रंजू भाटिया said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

साल मुबारक ..गीतों की यह महफ़िल यूँ ही सजती रहे यह लिस्ट बहुत काम आएगी गाने सुनने के लिए ..आपकी मेहनत प्रशंसा के योग्य है ..

seema gupta said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

"congrates for completion of one year, great efforts"

Regards

L.Goswami said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

"गीतों की महफिल" की वर्षगांठ मुबारक हो.आपके निस्वार्थ प्रयास को हमारा नमन .

mamta said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

गीतों की महफ़िल की पहली वर्षगाँठ बहुत-बहुत मुबारक हो ।
दोनों गीत एक से बढ़कर एक।

annapurna said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

गीतों की महफ़िल के एक साल पूरा होने की बधाई !

मुझे दोनों गीत पसन्द है जिनमें से यसुदास के गीत के बोलों को मैनें अपने चिट्ठे पुरवाई पर रखा था क्योंकि तकनीकी कमज़ोरी से मैं आडियो लिंक नहीं कर पाई थी।

Radhika Budhkar said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

माता सरस्वती शारदा यह गाना मुझे भी बहुत प्रिय हैं ,आपको बहुत बहुत बधाई और आभार

गरिमा said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

बडे भईया... महफिल का जन्मदिन मुबारक हो, और हाँ आपको पता है ना कि मै भले टिप्पणी नही करती पर गाने सारे सुनती हूँ, और अपना एक फेवरेट काम भी करती हूँ... :P

आज इत्ते सुन्दर गाने हैं और ऐसे गाने है कि अपना वो फेवरेट वाला काम नही कर सकती... इसलिये अगले पोस्ट का इंतजार रहेगा।

यूँ महफिल सजाते रहिये... और मै तो हमेशा साथ रहूँगी।

डॉ .अनुराग said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

भाई वाह ढेरो शुभकामनाये ओर गीत के लिए शुक्रिया....

Udan Tashtari said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

'गीतों की महफिल' की वर्षगांठ मुबारक हो, ढेरो शुभकामनाये !!

Manish Kumar said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

Ek saal poora karne ke liye bahut bahut badhai. Yesudas ka behad pyara geet sunaya aapne . shukriya aapka.

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सरस्वती वँदना बेजोड है और दूसरा गीत भी अलभ्य !
अन्य गीतोँ की सूची भी लजवाब आपको बधाई !
गीतोँ की महफिल आबाद रहे यही कामना है !

इसी तरह सँगीत साधना करते रहीये ..
- लावण्या

पारुल "पुखराज" said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

badhaayi...aapkey yahan se adhbhut geet sun ney miltey hain...shubhkaamnayen

Sujayita said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

Many congratulations on the first anniversary of the blog. Thanks for the lovely music. :)

Neeraj Rohilla said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

प्रिय सागर भाईजी,
गीतों की महफ़िल के १ साल पूरा होने पर आपको हार्दिक बधाई । लोग भले ही टिप्पणियाँ कम करें लेकिन पुराने गीतों को खोजते हुये यहाँ जरूर आयेगें और आपके प्रयासों को तहेदिल से सराहेगें ।

Unknown said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

'जयदेव जी का सीधे दिल में उतर जाने वाला संगीत':आपका कहना बिल्कुल सही है|
धन्यवाद,ऐसे सुमधुर, सुशीतलकारी संगीत को अपने ब्लॉग की वर्षगाँठ पर सुनवानें का |
आपका ब्लॉग जितने सरस गीत पोस्ट करता है उतना ही इसका design और layout भी सुंदर है |

Unknown said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सागर भाई आपको बधाईयाँ, एक ही विषय पर इतना बेहतरीन लिखना आपके ही बस की बात है, दोनो ही गीत शानदार हैं, और येसुदास के तो क्या कहने, हिन्दी फ़िल्म इंडस्ट्री ने उनकी सही कदर नहीं की…

राज भाटिय़ा said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सागर साहब, धन्यवाद इतने सुन्दर गीत सुनाने के लिये, खास कर यह दो गीत तो बहुत ही प्यारे ल्गे, ओर आप के बांल्ग के जन दिन की भी बहुत बहुत बधाई.

Anonymous said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सालगिरह मुबारक।

नितिन | Nitin Vyas said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सालगिरह की शुभकामनायें। सारे गीतों की सूची बहुत ही काम की है, धन्यवाद!!

Anonymous said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सागर भाई , महफ़िल बनी रहे , सजी रहे ,गूँजती रहे।

Dr Prabhat Tandon said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

बहुत सारी बधाइयाँ , सारे के सारे लिंक एक ही जगह पर हैं , डाउनलोड करते-२ समय का पता ही नही चला । आपका बहुत-२ धन्यवाद !!

मेनका said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

bahut bahut badhayee aap sabhi ko barshgaanth ke liye aur aapki kamyabi ke liye.giton ko download karne wala option bahut pasand aayaa.gr8 gr8 work.

Anonymous said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

श्री सागरभाई,

गीतोँ की महफ़िल की साल गिरह मुबारक । पर् एक बात कहना काहता हूँ, कि गाने बहूत सुन्दर होते है, पर जब आसानी से नहीं मिलने वाले होते है तब उन गानों का आकर्षण ज्यादा रहता है चाहे वे थोड़े से कम अच्छे भी हो । जब आपने मन्ना डे साहब के सँगीत निर्देसन मेँ लता जी का गाना प्रस्तूत किया था तो मैंनेँ कई दिनो के बाद भी अपने निज़ी सिस्टम पर रेकोर्ड किया है ।

वैसे यह ब्लोग आज कल रेडियोनामा से भी ज्यादा चहीता हुआ दिख़ाई दे रहा है । लोगोको पढ़ने की बजाय सुनने का मज़ा ज्यादा आता लगता है ।
पियुष महेता
सुरत्

Kedar said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सागरजी, महफिल की वर्षगाठ की ह्रदय से शुभकामना. आप ऐसे ही बेहतरीन गाने का रसास्वाद हमको कराये ऐसी शुभेच्छा.

Post a Comment

आपकी टिप्प्णीयां हमारा हौसला अफजाई करती है अत: आपसे अनुरोध करते हैं कि यहाँ टिप्प्णीयाँ लिखकर हमें प्रोत्साहित करें।

Blog Widget by LinkWithin

गीतों की महफिल ©Template Blogger Green by Dicas Blogger.

TOPO