संभव है कि होम पेज खोलने पर इस ब्लॉग में किसी किसी पोस्ट में आपको प्लेयर नहीं दिखे, आप पोस्ट के शीर्षक पर क्लिक करें, अब आपको प्लेयर भी दिखने लगेगा, धन्यवाद।

Wednesday, 27 August 2008

फिल्म समीक्षा: अनुराधा 1960

ग्रेटा के ब्लॉग पर हिन्दी फिल्मों की समीक्षा पढ़ने के बाद कई दिनों से मन में एक खयाल आ रहा था कि क्यों ना महफिल पर भी किसी फिल्म के बारे में कुछ लिखा जाये। कई दिनों की उधेड़बुन के बाद मुझे वह फिल्म मिल ही गई जिसके बारे में महफिल पर लिखा जा सकता है।यह फिल्म है ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म अनुराधा

अनुराधा मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में भारत रत्न पडित रविशंकर ने संगीत दिया था। फिल्म के मुख्य कलाकार थे बलराज साहनी, लीला नायडू, अभिभट्टाचार्य, असित सेन, नासिर हुसैन, हरि शिवदासानी और बाल कलाकार रानू। कथा और पटकथा है सचिन भौमिक की। संवाद राजेन्द्र सिंह बेदी ने लिखे हैं और गीतकार है शैलेन्द्र। फिल्म में गीत गाये हैं लता मंगेशकर, मन्ना डे और महेन्द्र कपूर ने।

इस फिल्म में हरेक कलाकार ने अपना जबरदस्त योगदान दिया है, लीला नायडू- बलराज साहनी का अभिनय, पं रविशंकर का संगीत निर्देशन, ऋषिकेश मुखर्जी का निर्देशन.. और हाँ लीला नायडू का सादगी भरा सौंदर्य भी। लीला नायडू के बोलने का तरीका भी एक अलग तरह का है जो फिल्म में उनके पात्र को ज्यादा प्रभावशाली बना रहा है। बच्ची रानू का हिन्दी बोलने का लहजा बंगाली है वह अनुराधा की बजाय ओनुराधा रॉय बोलती है। छोटी बच्ची ने भी बहुत शानदार अभिनय किया है।

1 Title

फिल्म का निर्देशन और संपादन बहुत ही शानदार है कहां फिल्म फ्लैश बेक में चली जाती है और कहां वर्तमान में आ जाती है पता ही नहीं चलता। इस बारे मे आगे लिखा गया है।

फिल्म के नायक है डॉ निर्मल चौधरी (बलराज साहनी) अपनी पत्नी अनुराधा (लीला नायडू) और प्यारी, चुलबुली और बड़बोली बिटिया रानू के साथ एक छोटे से गाँव में रहते हैं। डॉ निर्मल के जीवन का एक ही उद्धेश्य है गरीब मरीजों के सेवा करना और इस काम में दिन रात डूबे रहते हैं। उनके पास अपनी पत्नी के लिये बिल्कुल भी समय नहीं है। जब मरीजों को देखने जाते हैं तो अपनी बिटिया रानू (रानू) को भी साथ ले जाते हैं और घर में रह जाती है अकेली अनुराधा।

गाँव में मरीजो को देखकर मुफ्त में दवा देते हुए डॉ निर्मल, मरीज कह रहा है डॉ साहब आप देवता है.. और रानू पूछती है क्यों चाचा फीस नहीं दोगे? निर्मल बच्ची को डपट देते हैं।

2

शरारती बच्चे डॉ निर्मल की सुई ( इंजेक्शन) से बचने के लिये डॉ की साइकिल के पहिये को सुई लगा देते हैं, और बेचारे डॉ बच्ची को गोद में उठाये पैदल घर पहुंचते हैं यहाँ अनु अकेली दोनों के इंतजार में बैचेन हो रही है। अपना समय काटने के लिये अनु घर में कभी इधर, कभी उधर घूमती रहती है। किताबें पढ़ती रहती है पर कब तक?

अकेली, किताबें पढ़कर अपना समय काटती अनुराधा।
3

पति आते ही गाँव की मरीजों की , मरीजों के सुख दुख: की बातें करने लगते हैं तो अनु पूछ बैठती है सबकी बीमारी देखते हो कभी मेरी बीमारी के बारे में भी सोचा है? डॉ पूछते हैं तुम्हे क्या बीमारी हुई है? तो अनु कहती है मैं दिन भर अकेली बैठी रहती हूँ, बातचीत करूं तो किससे दीवारों से?

4

अनु अनुरोध करती है कि आज पूनम का उत्सव है और गाँव वालों ने न्यौता दिया है आज शाम जल्दी घर आ जाना..इसी बहाने मैं भी तुम्हारे साथ दो घड़ी गुजार लूंगी!

अनु अति उत्साहित वही साड़ी पहनती है जिसके खरीदते समय अनु और डॉ निर्मल पहली बार मिले थे, और डॉ की पसंद पर अनु ने वह साड़ी खरीदी थी। पर निर्मल एक तो समय पर नहीं आ पाते और फिर आते ही अपनी प्रयोगशाला में काम में जुट जाते हैं। अनु पूछती है आप आज मुझे पूनम के उत्सव पर ले जाने वाले थे, निर्मल अनु को समझा देते हैं कि आज नहीं और कभी।

4.5

यहां अनु प्रयोगशाला की खिड़की से गाँव वालों का संगीत सुन रही है तो निर्मल उसे कहते हैं " अनु तुम यह खिड़की बंद कर दो तुम्हारा यह संगीत मुझे डिस्टर्ब करता है।"

10



अनु के सर पर जैसे गाज गिरती है, इसी संगीत की वजह से तो अनु और निर्मल मिले थे, इसी संगीत के लिये निर्मल उसे चाहने लगे थे। यहाँ फिल्म फ्लैश बैक में चलती है अनु को वे दिन याद आने लगते हैं जब अनु और डॉ पहली बार मिले थे और....

अनुराधा रॉय एक सुप्रसिद्ध रेडियो कलाकार( गायिका) है और नाचती भी बहुत अच्छा है। संयोग से अनुराधा के भाई आशिम, निर्मल के मित्र भी है। एक संगीत कार्यक्रम में अनुराधा निर्मल की पसंद की हुई साड़ी पहन कर नृत्य पेश करती है। उस कार्यक्रम में निर्मल भी आये हुए हैं। समापन के बाद साड़ी में पाँव उलझ जाने की वजह से अनुराधा गिर जाती है और बेहोश हो जाती है। पाँव में मोच आ जाने और दर्द की की वजह से डॉ का अनु के घर में आना जाना शुरु होता है और उपचार के दौरान धीरे धीरे दोनों के मन में प्रेम के अंकुर फूटने लगते हैं।

अनु का उपचार करते हुए डॉ. निर्मल
5



और आखिरकार दोनों प्रेम करने लगते हैं और अनु इस फिल्म का सबसे लोकप्रिय गीत गाती है "जाने कैसे सपनों में खो गई अखियां मैं तो हूं जागी मेरी सो गई अखियां"

8


इस बीच अनु के पिताजी के दोस्त के बेटे दीपक (अभि भट्टाचार्य) विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी कर वापस आते हैं। दीपक अनु को चाहते भी हैं। अनु के पिताजी चाहते हैं दोनों का विवाह हो जाये परन्तु अनु दीपक को साफ साफ कह देती है कि वो किसी और को चाहती है, और उसी से विवाह करना चाहती है।

9

अनु अपने पिताजीको बता देती है कि वह डॉक्टर से शादी करना चाहती है पर पिताजी नहीं मानते और आखिरकार अनु घर छोड़ देती है और आखिरकार निर्मल और अनुराधा शादी के बंधन में बंध जाते हैं।

11

परन्तु अनु के पिताजी अनु और निर्मल के विवाह को अस्वीकार कर देते हैं।
12

इस फिल्म का संपादन बहुत ही कमाल का है, शादी की पहली रात निर्मल अपनी सेज सजाने के लिये फूल खरीदने बाजार गये हैं और अनु अपने रिकॉर्ड पर गाना सुन रही है जाने कैसे सपनों में खो गई अखिंया.. और पति का इन्तजार कर रही है, जब दरवाजा खुलता है तो कहानी अचानक ही वर्तमान में आती है।

यहां अनु अपनी बच्ची को वही गीत सुना रही है... बच्ची चिल्लाती है माँ पिताजी आ गये पिताजी आ गये.. निर्मल रिकॉर्ड पर अटकी सुई को देख कर कहते हैं "बन्द करो ना इसे गाना तो खत्म हो गया है", तब अनु कहती है "हाँ गाना तो खत्म हो गया.. अनु के ये शब्द और आँखें इतने ही शब्दों में बहुत कुछ कह जाते है"।

संपादन का इतना सुंदर उपयोग कि दर्शक कहानी में इतने जुड़ जाते हैं कि उन्हें यह पता ही नहीं चलता कि इस दृश्य के पहले कहानी फ्लैश बैक में चल रही थी।

निर्मल एक बार फिर किताबों में उलझ जाते हैं और अनु खाना खाने को कहती है और हाथ से किताब ले लेती है तो निर्मल को गुस्सा आ जाता है।

यह क्या मजाक है, मेरी किताब क्यों छीन ली? देखती नहीं मैं काम कर रहा हूँ, अगर इतनी ही भूख है तो तुम खाना खा लो, मैं बाद में खा लूंगा।

13

यहाँ अनु घर का सौदा लेने गई हुई है और बिटिया रानू घर में अकेली है, तभी अनु के पिताजी शहर से आते हैं यहां रानू उनसे बहुत बातें करती है। यहां नाना- दोहिती के संवाद बहुत मजेदार है।


अपने बेटे और बेटी ( खिलौने) से मिलवाती रानू- "यह है चून्नू मेरा बेटा और मुन्नी मेरा बेटी"

14

निर्मल से मिलते हुए अनु के पिताजी " मुझे माफ कर दो बेटा"

15



यहाँ कहानी में नया मोड़ आता है। दीपक एक मित्र सीमा के साथ सैर पर निकला है। यहाँ दीपक की मित्र उससे उसकी उदासी का कारण बहुत पूछती है और अचानक गाड़ी संभल नहीं पाती और दुर्घटना हो जाती है जिसमें सीमा बहुत ज्यादा घायल हो जाती है और दीपक उससे थोड़ा कम।

16

निर्मल सीमा को जमींदार के घर भेज देते हैं यहां और दीपक को अपने घर पर ले आते हैं। दीपक को छोड़ निर्मल, सीमा का ऑपरेशन करने के लिये जमींदार के यहां चले जाते हैं। यहां अनु, घायल दीपक को देखकर चौंक जाती है।

17


जब निर्मल घर आते हैं तो यह जान कर आश्चर्य चकित रह जाते हैं कि अनु और दीपक एक दूसरे को जानते हैं।

"क्या तुम एक दूसरे को जानते हो?"
18

यहां दीपक अनु को बहुत अनुरोध करता है कि वह एक गाना गाये पर अनु नहीं मानती। बाद में निर्मल के कहने पर अनु गाना गाती है "कैसे दिन बीते कैसे बीती रतियाँ पिया जाने ना"

19

दीपक समझ जाता है कि कुछ ना कुछ गड़बड़ है। वह अनु को बहुत डाँटता है कि क्यों तुमने अपनी प्रतिभा का गला घोंटा?

20


दीपक समझाता है कि लौट चलो अपने पिताजी के पास। अब भी देर नहीं हुई। अनु नाराज होती है।

21

निर्मल पूछते हैं कि दीपक को दवाई क्यों नहीं दी? तो अनु गुस्से में कह देती है मैं तुम्हारी बीबी हूँ कम्पाउंडर नहीं।
22

निर्मल एक बार फिर अनु को समझा बुझा देते हैं और उस दिन विवाह की वर्षगांठ होने पर अनु से एक बार फिर जल्दी लौटने का वादा करते हैं और एक बार फिर समय पर लौट नहीं पाते अनु जब पूछती है कि एक दिन भी तुम समय पर घर नहीं आ सकते तो निर्मल कहते हैं-

"तुम समझती हो मैं वहां खेलने जाता हूँ, मैं एक डॉक्टर हूं मेरी कुछ जिम्मेदारियाँ है?
24

आखिरकार अनु का दिल टूट जाता है और वह दीपक से कहती है "तुम सच कहते थे मैने अपनी जिंदगी बर्बाद करली, मैं तुम्हारे साथ चलने को तैयार हूँ।"
25

यहाँ निर्देशक ऋषिदा की समझदारी देखिये अनु के मुँह से यह बात सुन कर दीपक कहता है कि "अब मेरा इस घर में रहना उचित नहीं होगा, मैं डाक बंगले में ठहर जाता हूँ, शाम को तुम्हे लेने आ जाऊंगा।

इधर गाँव में जमींदार के यहां सीमा के पिताजी और उनके मित्र कर्नल (डॉक्टर ) त्रिवेदी आये हुए हैं। वे सीमा की पट्टियाँ खुलवा कर जब उसे देखते हैं तो चकित रह जाते हैं। क्यों कि निर्मल ने सीमा की प्लास्टिक सर्जरी कर दी थी और गाल पर निशान गायब कर दिया था। कर्नम त्रिवेदी को आश्चर्य इस बात का होता है कि इतने छोटे गाँव में निर्मल ने यह सब किया कैसे?

वे निर्मल पर बनावटी गुस्सा करते हैं तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? ओपरेशन करने की! बाद में कर्नल त्रिवेदी, निर्मल की बहुत तारीफ करते हैं। उन्हें जब पता चलता है कि निर्मल की एक छोटी सी प्रयोगशाला भी है तो वे निर्मल से कहते हैं वे उसकी प्रयोगशाला देखना चाहेंगे और हाँ उसके घर शाम का खाना भी खायेंगे।
26


निर्मल अति उत्साहित घर आकर अपनी बात बताने लगते हैं, अनु कुछ कहने लगती है तो उसे रोक देते हैं तो अनु पूछ बैठती है " हमेशा अपनी ही सुनाओगे, कभी मेरी नहीं सुनोगे? और अनु, निमर्ल को अपना फैसला सुना देती है कि वो शाम को दीपक के साथ हमेशा के लिये अपने पिता के घर जा रही है।

27

निर्मल बहुत आहत होता है पर अनु से अनुरोध करता है कि जहां दस साल निकाले वहां एक दिन के लिये और रुक जाये क्यों कि कर्नल त्रिवेदी खाने पर आने वाले हैं। अनु एक बार फिर मान जाती है।
28

शाम को कर्नल त्रिवेदी सीमा के पिताजी के साथ घर आते हैं और जब उन्हें पता चलता है कि अनु गायिका है तो वे अनु से बहुत कहते हैं कि अनु गाना गाये तब अनु गाना गाती है " हाय रे वो दिन क्यूं ना आये..

30

कर्नल त्रिवेदी प्रयोगशाला देखते समय अनु से कुछ बाते पूछते हैं जिससे उन्हें पता चल जाता है कि अनु, निर्मल के प्रयोगशाला में ही सो जाने के बाद उसकी सेवा करती है, कर्नल त्रिवेदी को अपनी कहानी याद आजाती है उन्होने भी तो यही सब किया था अपनी पत्नी के साथ, आज उन्हें पछतावा होता है पर जब उनकी पत्नी इस दुनियां में नहीं है।

गाने और खाने के बाद सीमा के पिताजी निर्मल के आगे नतमस्तक हो जाते हैं और बीस हजार रूपये का चेक देते हुए कहते हैं "यह आपके त्याग और मेहनत के लिये एक छोटा सा नजराना.. तब कर्नल त्रिवेदी निर्मल के हाथ से चेक ले लेते हैं और सीमा के पिताजी से कहते हैं अगर तुम वाकई त्याग और तास्या को यह चेक देना चाहते हो तो यह चेक अनु को दों, क्यों कि त्याग तो अनु ने किया है। अनु अपनी इस तारीफ से दंग रह जाती है और सीमा के पिताजी वह चैक अनु को दे देते हैं।

32

अगली सुबह अनु के जाने का समय हो गया है पर अनु घर के कामों में व्यस्त है, बाहर दीपक बार बार हॉर्न बजा रहा है। निर्मल जब अनु को पूछते है अनु तुम्हारी गाड़ी....?
अनु कहती है क्या तुम् मुझ पर इतना भी अधिकार नहीं रखते? मुझे इतना भी नहीं कह सकते चली जाओ, फिर यहां कभी ना आओ।

33

इतना सुन कर निर्मल की आँखों से आँसु बह निकले और दोनो ...

34

यह समीक्षा आपको कैसी लगी? अगर आपको मेरा यह प्रयास अच्छा लगा हो तो भविषय में और भी फिल्में दिखाई जायेंगी।

26 टिप्पणियाँ/Coments:

पंकज बेंगाणी said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

इस समीक्षा को लिखने मे आपने जो मेहनत की है वह यह बयान करती है कि आपको यह फिल्म कितनी पसन्द.


मै यह फिल्म देखना चाहुँगा

पारुल "पुखराज" said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

sagar ji.adhbhut film hai ye..anuradhaa ki saadgi aur bolti aankhey..sab gazab...gaano ka to koi saani nahi...bahut acchha laga padhkar..ye film bandini jaisi hi mujhey priy hai..aabhaar

गरिमा said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

भईया फिल्म नही... मेरे आसपास घटित एक जीवंत जिंदगी जैसी है... आँखे नम हो आयीं।

ऐसे फिल्मो की समीक्षा करते रहिये... बहुत सुन्दर प्रयास।

दिलीप कवठेकर said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

फ़िल्मों की इतनी समीक्षांयें पढी , मगर इसका अंदाज़ निराला.और् अनोखा भी. वाकई लगता है, हम फ़िल्म को सिर्फ़ देख ही नही रही हैं मगर जी भी रहे है.

ऎसे प्रयोग करते रहें, क्योंकि यही तो कलाकारी है.
आप् के मेहफ़िल के पहली वर्षगांठ पर आपका अभिनंदन.....(५० पोस्ट याने एक हफ़्ते में एक के मान से काफ़ी अच्छा है)

Nitish Raj said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

वाह जी बहुत ही उत्तम ऐसी समीझा मैंने नहीं पढ़ी थी हर पहलू पर नजर साथ ही तस्वीरें भी।

Harshad Jangla said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

Sagarbhai

Hats off! You have taken a great pain in creating this story.

Feeling a strong desire to watch the movie.

Thanx.
-Harshad Jangla
Atlanta, USA

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

बहुत अच्छी लगी
अनुराधा फिल्म पर लिखी
आपकी पोस्ट -
आगे भी इसी तरह
लिखते रहीयेगा -
- लावण्या

Anonymous said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

पुरानी फिल्में आपको बहुत पसंद हैं
लेख बता रहा है कि आपने ये समीक्षा लिखने मे काफी मेहनत की है, बधाई हो

Yunus Khan said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सागर भाई विविध भारती के कार्यक्रम चित्रध्‍वनि की याद दिला दी आपने । इत्‍ते सारे स्‍क्रीन कैप्‍चर और इतना सारा शोध । आपने कमाल कर दिया । कल परसों एक म्‍यूजिक स्‍टोर में मैंने 'अनुराधा' की डी वी डी उठाई और फिर वापस इसलिए रख दी कि इन दिनों बिजियाए हैं । घर पर लाकर डी वी डी रख देंगे तो और अपराध बोध होगा ।
और इधर आपने पूरी फिल्‍म ही दिखा दी । बेहद उपयोगी पोस्‍ट ।
पर कुछ सलाहें--इस पोस्‍ट में अनुराधा के गाने अपलोड कर दें ।
दूसरी बात ये है कि अपने चिट्ठे पर फिल्‍म समीक्षा का अलग से टैब बना दें ताकि हमें जब भी ये गाने सुनने हों तो एक ही क्लिक पर पहुंच जाएं ।

Yunus Khan said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

कोई बताए कि बाल कलाकार 'रानू' क्‍या हेमंत कुमार की बेटी रानू मुखर्जी हैं । जिन्‍होंने दो तीन बढिया गीत गाए हैं ।

Abhishek Ojha said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

कुछ पुरानी फिल्में देखी तो है पर कभी ये फ़िल्म नहीं देखी... समीक्षा कहाँ ये तो जीवंत चित्रण लगा. और लिखिए.

Vinayak Vaidya said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

Hi,

Anuradha is indeed an incomparable effort by so many.

"Sanyat Abhinaya" by Balaraj Sahani and Leela Naidu made the film look like real life rather than REEL life.

Shailendra and Ravi Shankar were in clouds. Most memorable lyrics matched by most memorable music.

Great job you two.

Vinayak Vaidya

Anita kumar said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

bahut badhiya likha hai ..aur kahaaniyon ka intezaar rahega

दिलीप कवठेकर said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

युनूस भाई, आपकी बात सही है. ऊन्होने प्रसिद्ध काल्जयी गीत - नानी तेरि मोरनि को मोर ले गये गाया था, और कुछ और अच्छे गीत, जैसे दो दूनी चार में, आदि.

उनके ज्यादा गीत फ़िल्मों में नही है, मगर उन्होने प्राईवेट गीत काफ़ी गाये है, जो उनके गुणी और Talented पति गौतम मुखर्जी ने बनाये थे.दूर दर्शन नें भी कुछ नश्र किये थे.

betuki@bloger.com said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

जब समीक्षा पढ़ रहा था तो ऐसा लगा कि इस ब्लैक एंड व्हाइड फिल्म को देखने ही बैठ गया। बहुत अच्छी। पुरानी फिल्म वैसे भी मुझे बहुत पसंद हैं, लेकिन यह फिल्म मैंने नहीं देखी थी। आपकी समीक्षाओं का इंतजार रहेगा।

मेनका said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

maine yah film dekhi hai aour mujhe bahut hi pasand bhi hai..lekin aapne jis tarike se prastut kiya hai wah bahut hi rochak hai aour achha prayas hai..aage bhi film dikhaiyega (jaise ki Anupama, chupke-chupke, Abhimaan, Anand, Tisari kasam) hum film dekhane ke liye taiyaar baithe hai. :)

सागर नाहर said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

इन्दुपुरी गोस्वामी जी ने यह मेल भेजी है।
बहुत सालों पहले ये फिल्म देखी थी ,जाने कब आंसू बह निकलते थे
समीक्षा पढ़ी ,एक एक दृश्य जीवंत हो उठा .
अपने बच्चों को भी ये फिल्म जबरन दिखाई
धीरे धीरे उन्हें अच्छी फिल्म्स की समझ आने लगी
कहते हैं मम्मा यदि आप हमे जबरन बैठा कर ये फिल्म्स नही दिखाती तो हम जान ही नही पाते की हमारे यहाँ इतनी प्यारी फिम्स भी बनी है
आपके प्रयासों के आगे मैं नतमस्तक हूँ
बलराज सहनी जी का अभिनय लाजवाब था ,तो नजीर हुसैन जी ,अभी भट्टाचार्य जी की आँखों ने कम कमाल नही किया था इस फिल्म में जुबा से ज्यादा इनके भावों और आँखों ने सम्वाद बोले थे
मेरे पास इस फिल्म की तीन तीन cds है ,एक खराब भी हो जाये तो भी मेरे कलेक्शन में दूसरी तो सलामत रहेगी ही
अमर गीतों वाली अमर फिल्म
चलने ना चलने से फिल्म की गुणवत्ता पर फर्क नही पड़ जाता
(ब्लोग पर कमेन्ट पब्लिश नही हो रहा है,माफी चाहती हूँ )

Archana said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

Great post Sagar ji! Maine yeh film ab tak nahin dekhi :-( Bahut baadiya review likha hai aapne, ab toh hume har haal mein yeh film dekhni hai.

Anonymous said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सागर भाई, छुपे रुस्तम निकले आप तो!!! अनुराधा दोबारा दिखाकर हमारी मौजां करा दीं ! और फ़िल्में कहाँ छुपा रखी हैं, जल्दी बताइये.

सागर नाहर said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

फेसबुक पर प्राप्त टिप्पणियां
ASurjit Singh
Wonderful Sagarji..i was so engrossed in your write up..it looked as if i am watching the movie..though i have not seen the movie..You have written so beautifully..i love it...keep it up...i will definitely watch this movie now..

सागर नाहर said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

फेसबुक पर प्राप्त टिप्पणियां
Sushama Ghatpande Parchure
Yes Sir Its beautifully expressed and iI enjoyed it as I have seen this movie atleast 3 times. One more time while reading ur post.Thanx a lot !! Pl keep sharing such Informative stuff !!

RAKESH BHARTIYA said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

काफी पहले टीवी पर यह फिल्म देखी थी। आपके द्वारा की गयी समीक्षा से पुनः
फिल्म जीवंत हो गयी. धन्यवाद. आगे भी समीक्षा करते रहिये

Archana Chaoji said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सालों बाद पढ़कर कोई फ़िल्म देखी और वो भी इतनी बढ़िया , जब स्कूल में थे तो कोई सखी फ़िल्म देखकर आती वो ऐसे ही स्टोरी सुनाया करती ,आज वही स्कूल वाले दिन याद आए,बहुत सालों बाद इस ब्लॉग पर फिर आई, मगर बहुत बढ़िया फ़िल्म देखी , धन्यवाद

Unknown said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सागर भाई मैने ये चलचित्र तो नहीं देखा पर इसके गीत और संगीत मुझे बेहद पसंद है ... आपके इस लेख ने मुझे चलचित्र देखने के लिए उत्सुक कर दिया है ... समय निकालना ही पड़ेगा इसे देखने के लिए :)

सागर नाहर said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

धन्यवाद अर्चनादी कि आपको अच्छी लगी। और भी बहुत सी फ़िल्म पर लिखने की इच्छा होती है पर इस फेसबुक ने आदतें बिगाड़ दी हैं।
फिर से कोशिश करता हूँ।

सागर नाहर said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

जी भाईसाहब अनुराधा सहित ऋषिदा की ज्यादातर फिल्में देखने लायक हैं। अभी मैंने भी सारी नहीं देखी है।
बहुत बहुत धन्यवाद।

Post a Comment

आपकी टिप्प्णीयां हमारा हौसला अफजाई करती है अत: आपसे अनुरोध करते हैं कि यहाँ टिप्प्णीयाँ लिखकर हमें प्रोत्साहित करें।

Blog Widget by LinkWithin

गीतों की महफिल ©Template Blogger Green by Dicas Blogger.

TOPO