संभव है कि होम पेज खोलने पर इस ब्लॉग में किसी किसी पोस्ट में आपको प्लेयर नहीं दिखे, आप पोस्ट के शीर्षक पर क्लिक करें, अब आपको प्लेयर भी दिखने लगेगा, धन्यवाद।

Saturday, 9 August 2008

बादल देखी डरी हो स्याम.... ज्यूथिका रॉय

कल शाम ४ बजे से बारिश जम कर हो रही है, एक मिनीट के लिये भी सूरज के दर्शन नहीं हुए आज तो। दिन में भी काले बादलों की वजह से इतना अंधेरा हो गया है कि घर में तो कुछ भी नहीं दिखता, दिन में भी लाईट चालू करनी पड़ रही है।
ऐसे ही मौसम में काले बादल छाये हुए हैं और डरी हुई मीरां बाई अपने स्याम को याद कर रही है, देखिये ज्यूथिका रॉय कितने विकल स्वर में गा रही है, बादल देखी डरी हो स्याम, बादल देखी डरी!! मानो खुद मीरा बाई ही गाकर अपने स्याम को याद कर रही है। ज्यू्थिका रॉय को ऐसे ही थोड़े ही ना आधुनिक मीरा बाई कहा जाता था!
mirabai4
आप ध्यान से सुनेंगे तो आपको यूं अहसास होने लगेगा मानों बाहर वर्षा हो रही है और मीरा बाई गा रही है; और अगर काले बादल छाये हुए हैं, और तेज वर्षा हो रही है, तो इस गीत को सुनने का इससे बढ़िया कोई दूसरा अवसर हो ही नहीं सकता।


बादल देख डरी हो, स्याम, मैं बादल देख डरी ।
श्याम मैं बादल देख डरी
काली-पीली घटा उमंडी बरसे एक धरी ।
जित जाऊं सब पाणी ही पाणी, हुई सब भोम हरी ॥
बादल देखी डरी..
जाके पिया परदेस बसत है भीजे बाहर खरी ।
मीरा के प्रभु गिरधर नागर कीजो प्रीत खरी ।
श्याम मैं बादल देख डरी ।
रचना- मीरा बाई
संगीत - कमल दासगुप्‍ता

बादल देखी डरी

8 टिप्पणियाँ/Coments:

Yunus Khan said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

वाह वाह सागर भाई ।
बहुत दिनों बाद ये गाना सुना । और जूथिका राय पर वो पुस्‍तक याद आ गयी जिसे किसी ने भेंट किया है हमें । पर गुजराती मे है इसलिए थोड़ा कतरा रहे थे इसे पढ़ने के लिए । पर अब पढ़ते हैं आज से अभी से ।

Udan Tashtari said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

बेजोड़ प्रस्तुति. आभार.आनन्द आ गया.

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

नाहर भाइ;स्सा
बेहतरीनौर दुर्लभ गीत सुनवाया है आपने -
बहोत पसँद आया
- लावण्या

Harshad Jangla said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

Sagarbhai

A rare song gave a pleasure to ears.
Thanx.

-Harshad Jangla
Atlanta, USA

Anita kumar said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

वाह ! बहु सरस सागर भाई

Anonymous said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

Bahut sundar keertan saagar bhai
Aanandam...

Manish Kumar said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

bhai aapki post ko blog list mein 'xyz' kyun dikha raha hai mere blog par.

अनूप शुक्ल said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

अभी सुने। मजा आया।

Post a Comment

आपकी टिप्प्णीयां हमारा हौसला अफजाई करती है अत: आपसे अनुरोध करते हैं कि यहाँ टिप्प्णीयाँ लिखकर हमें प्रोत्साहित करें।

Blog Widget by LinkWithin

गीतों की महफिल ©Template Blogger Green by Dicas Blogger.

TOPO