संभव है कि होम पेज खोलने पर इस ब्लॉग में किसी किसी पोस्ट में आपको प्लेयर नहीं दिखे, आप पोस्ट के शीर्षक पर क्लिक करें, अब आपको प्लेयर भी दिखने लगेगा, धन्यवाद।

Wednesday 21 August, 2019

मोरे सैयां तो है परदेस- मैं क्या करूं सावन को- हिन्दी फिल्मों में वर्षा, सावन एवं विरहिणी नायिका




“मोरे सैयां तो है परदेस- मैं क्या करूं सावन को”
हिन्दी फिल्मों में वर्षा, सावन एवं विरहिणी नायिका

वैशाख और जेठ महीने की तपती दुपहरियों के बाद जैसे ही आषाढ़ और उसके बाद सावन का आगमन होने लगता है और धरती पर बारिश की बूंदें गिरती है, वातावरण में शीतलता छाने से भीषण गर्मी से राहत मिलती है। बारिश की बूँदें जैसे ही मिट्टी में घुलती है; सौंधी-सौंधी महक हर तरफ फैल जाती है । पेड-पौधे झूम-झूम कर मानों मेघों का-बरखा का  स्वागत करते दिखते हैं। वर्षा हर किसी को आत्मिक आनंद से  सराबोर करने लगती हैं। 
वर्षा ऋतु का भारतीय जनजीवन में बहुत बड़ा महत्व है। वर्षा की बूंदें किसानों के मन में भी  उत्साह का संचयन करती हैं। वर्षा ऋतु भारतीय जीवन परंपरा और साहित्य और फिल्मों में भी गहरा प्रभाव दिखता है। रामचरित मानस में भगवान श्रीराम अनुज लक्ष्मण से कहते हैं- 
"बरषा काल मेघ नभ छाए -  गरजत लागत परम सुहाए"
 शायर परवीन शाकिर कहती हैं – “बारिश हुई तो फूलों के तन चाक हो गए-मौसम के हाथ भीग के सफ़्फ़ाक हो गए”
मलिक मोहम्मद जायसी अपने ऋतु वर्णन में कहते हैं-
रँग-राती पीतम सँग जागी।
गरजे गगन चौंकि गर लागी॥
सीतल बूँद, ऊँच चौपारा।
हरियर सब देखाइ संसारा॥

हिन्दी फिल्मी गीतों में भी गीतकारों ने एक से एक  लाजवाब वर्षा गीत लिखे हैं और संगीतकारों ने उन्हें इतनी सुन्दरता से विभिन्न रागों में ढा़ल कर  फिल्मों में पेश किया है कि वे गीत अमर हो गए हैं, पर आज हम उन गीतों का जिक्र नहीं कर रहे, आज बात हो रही है उन हिन्दी फिल्मों के उन वर्षा-विरह गीतों की जिनमें नायक अपनी नायिका को अकेले छोड कर परदेस गया हुआ है या जा रहा है। वर्षा होने के  बाद या बादल छाने पर नायक को याद करते हुए कभी बादल, कभी पपीहे तो कभी कोयल से कहती है-“जारे जारे ओ कारी बदरिया- परदेस गए हैं मोरे साँवरिया”!

हिन्दी फिल्मों के सबसे पुराने गीतों में से सबसे पहले जो गीत याद आता है वह है १९३८ की फिल्म भाभी का गीत- झुकी आई रे बदरिया सावन की!  इस गीत में विरह की नायिका  बारिश में कूकते पपीहे को कहती है – सुन रे हठी पपीहा पापी-पी को नाम न ले-सुन पावै कोई बिरहा की नारी, पी कारन कीजे”।

१९४४ की सुपरहिट फिल्म रतन में दो  गीतों के माध्यम से दु:खी नायिका अपना दर्द बादलों/वर्षा की बूंदों/सावन के सामने व्यक्त कर रही है- पहले गीत में  नायिका कहती है  - “रुम झुम बरसे बादरवा, मस्त हवाएं आई/ पिया घर आजा आजा/ काले काले बादल घिर-घिर आ गये आ गये/ ऐसे में तुम जाके जुलमवा ढा गये-ढा गये” और दूसरे गीत “सावन के बादलों/ उनसे ये जा कहो/ तक़दीर में यही था/ साजन मेरे ना रो” में तो नायिका ही नहीं विरह का  मारा नायक भी बारिश से कहता है- “छेड़ो ना हमें आ के/ बरसो कहीं और जा के/बरसो कहीं और जा के/ वो दिन ना रहे अपने- रातें ना रहीं वो/ सावन के बादलों”।

१९४५ की फिल्म गर्ल (गाँव की गोरी) के गीत “किस तरह भूलेगा दिल” की नायिका काली घटाओं से ना बरसने को कहती है- “ओ घटा काली घटा अब के बरस तू ना बरस/ मेरे प्रीतम को अभी परदेस है भाया हुआ”।

१९४५ की ही फिल्म मूर्ति का गीत है “बदरिया बरस गई उस पार” की नायिका कोयलिया से चिढ़ कर उलाहना देती है “कूक-कूक कर कूक कोयलिया/अपना पिया बुलाए/सोए दर्द जगा मत बैरन/याद किसी की आए मेरे मन के सूने द्वार”!

१९५१ की फिल्म शोखियां जिसके संगीत महान संगीतकार  जमाल सेन साहब थे; के गीत पड़े बरखा फुहार पड़े बूंदन फुहार में नायिका कह रही है, “दैया उन बिना कछु भाए ना सखी/ नैना तपत बालम बिना- गले मिलन को ब्याकुल सारे”।

१९४९ की फिल्म लेख  में भी दो गीतों में नायिक के विरह की पीड़ा दिखती है, पहले गीत- “बदरा की छाँव तरे/ नन्हीं-नन्हीं बून्दियाँ/ हिल-मिल बैठें दोनों यहीं मन भाये रे"  नायिका गाते हुए कहती है – “आई बहार बलमा मन नाहीं माने- तुझ बिन सैयां मोहे सूना जग लागे”। इसी फिल्म के एक और गीत –“सावन की घटाओं मेरे साजन को बुला दो” में नायिका घटाओं से कहती है –“आँसू मेरे ले जाओ ले जा के दिखा दो/ सावन की घटाओं/ कहना के तेरी याद में रोती हैं ये आँखें”।

१९५३ की फिल्म हमदर्द  में संगीतकार अनिल विश्वास ने एक ४ अलग -अलग राग क्रमश: गौड सारंग-गौड मल्हार-जोगिया और बहार को मिलाकर एक सुन्दर रागमाला बनाई है, इस रागमाला के गीत ऋतु आए सखी ऋतु जाए सखी री मन के मीत न आए में नायिका दूसरे हिस्से यानि बरखा ऋतु वाले गीत में कहती है  “बरखा ऋतु बैरी हमार/ जैसे सास ननदिया/ पी दरसन को जियरा तरसे/ अँखियन से नित सावन बरसे/ रोवत है कजरा नैनन का/ बिंदिया करे पुकार/ बरखा ऋतु बैरी हमार”। यह गीत हिन्दी फिल्मों की सबसे सुन्दर रागमालाओं में से एक है और कहा जाता है कि इस गीत के लिए संगीतकार अनिल विश्वास ने लता मंगेशकर एवं मन्ना डे से १४ दिनों तक रियाज़ करवाया था।  महफिल पर  पोस्ट "ऋतु आये ऋतु जाये सखी री... चार रागों में ढ़ला एक शास्त्रीय गीत"

१९५३ की ही फिल्म मयूरपंख के गीत में नायिका शिकायत करते हुए कहती है  “ये बरखा बहार- सौतनिया के द्वार न जा साँवरे न जा मोरे साँवरे पिया”।

१९५५ की फिल्म पहली झलक के गीत “कैसे भाये सखी ऋत सावन की” में नायिका कह रही है “छम छम छम छम बरसत बदरा/ रोये रोये नैनों से बह गया कजरा/ आग लगे ऐसे सावन को/ जान जलावे जो विरहन की/ कैसे भाये सखी रुत सावन की”।

१९५५ में सलिल चौधरी ने फिल्म ताँगेवाली फिल्म के अपनी ही बांग्ला फिल्म पाशेरबाड़ी के गीत “झिर-झिर बरोशाय हाय कि बोरोशा” के संगीत पर आधारित एक गीत “ रिमझिम रिमझिम झिम बरसे- नैना मोरे तरसे” संगीतबद्द किया है, इस गीत में नायिका “आशा के द्वार खड़ी खड़ी- राह तोरी देखूँ घड़ी-घड़ी” कहते हुए अपनी पीड़ा  व्यक्त करती है –“तरसाए सावन की झड़ी तेरे बिना सूना जग साँवरिया”।

१९५५ की फिल्म आजाद के गीत “जारे जारे ओ कारी बदरिया” में नायिका को कारी बदरिया अपने साँवरिया की याद दिला रहे हैं तो वह दु:खी हो कर उनसे कहती है “मत बरसो रे मेरी नगरिया- परदेस गए हैं साँवरिया”!

१९५६ की फिल्म जागते रहो की नायिका, नायक के साथ होकर भी नहीं है! नायक को उसके होने-न-होने की कोई परवाह नहीं है और वह उसे ठुकरा कर जाने लगता है तो नायिका कहती है  “ठण्डी-ठण्डी  सावन की फुहार/ पिया आज खिड़की खुली मत छोड़ो”। इस गीत में नायिका पपीहे के प्रेम से अपने प्रेम की तुलना करती हुई कह रही है  “पपीहे ने मन की अगन बुझा ली/प्यासा रहा मेरा प्यार”!

१९५९ की फिल्म कन्हैया की नायिका की पीड़ा और अलग ही है, वह कहती है- “सावन आवन कह गए कर गए कौल अनेक/गिनते-गिनते घिस गई ऊँगलियों की रेख”!

१९६१ में नई पीढ़ी के ’छोटे नवाब’ राहुल देव बर्मन संगीतकार बने और उन्होने अपनी पहली ही फिल्म “छोटे नवाब” में कमाल कर दिखाया। जब भी इस फिल्म की बात होती है तो एक ही गीत याद आता है – घर आजा घिर आए बदरा साँवरिया/ मोरा जिया धक-धक रे चमके बिजुरिया”!

७० और ८० के दसक में सावन, वर्षा और विरह की मारी नायिकाओं के गीत उतने नहीं आए; जो आए वे इतने मधुर या लोकप्रिय नहीं थे फिर भी  बीच बीच में कुछ गीत आते रहे जैसे १९७४ की फिल्म “रोटी कपड़ा और मकान” का गीत हाय हाय ये मजबूरी इस गीत की आधुनिक नायिका की शिकायत है कि “ये मौसम और ये दूरी/मुझे पल-पल है तड़पाए/ तेरी दो टकिया की नौकरी में मेरा लाखों का सावन जाए”।

१९७७ में एक और शानदार फिल्म बनी थी “आलाप” इस फिल्म में अभिनय के साथ इसके गीत “कोई गाता मैं सो जाता” की अक्सर चर्चा होती है, रेडियो पर भी सुनाई देता रहता है लेकिन इसी फिल्म में एक गीत और था “आयी ऋतु सावन की पिया मोरा जा रे/ आयी ऋतु सावन की” यह हिन्दी फिल्मों के सबसे अच्छे विरह गीतों में से एक है। इसमें जिसमें विरह की मारी नायिका की पीड़ा  इन शब्दों में व्यक्त होती है (फिल्म में नायक पर फिल्माया गया है) बैरन बिजुरी चमकन लागी/बदरी ताना मारे रे ऐसे में कोई जाए पिया तू रूठों क्यों जाए रे”। इसी गीत में नायिका- नायक से शिकायत करती हुई कहती है ऋतु सावन की आई है और जब सब घर आ रहे हैं तुम ही एक अनोखे हो जो बिदेस जा रहे हो। देखिए कितने सुन्दर शब्दों में इस पीड़ा को व्यक्त किया गया है।  “तुम ही अनूक बिदैस जवैया/ सब आये हैं द्वारे रे/ ऐसे में कोई जाए पिया/ तू रूठो क्यों जाए रे”!

फिल्मों में सावन/वर्षा और विरह पर आधारित गीतों पर इतने सारे गीत बने हैं कि इन सभी का जिक्र करने पर एक पोथी तैयार की जा सकती है पर हमने यहाँ कुछ गिने-चुने गीतों का ही जिक्र किया है। उम्मीद है कि इनमें से कई गीत आपने नहीं सुने होंगे-पहली बार सुनेंगे और वह आपके तन-मन को आनंदित जरूर करेंगे।

Tuesday 20 August, 2019

अकेले में वो घबराते तो होंगे:शर्मा जी यानि खै़याम साहब का संगीतबद्ध गीत


मधुर संगीत के दौर की आखिरी कड़ी थे ख़ैयाम साहब, इस फ़ानी दुनिया को अलविदा कह गए।  रहमान वर्मा के साथ मिलकर ख़ैयाम साहब ने “शर्माजी-वर्माजी के नाम से जोड़ी बनाई और 1948 में हीर रांझा  फिल्म में संगीत दिया और गाना भी गाया “दिल यूं-यूं करता है”!  बाद में वर्माजी यानि रहमान वर्मा ने पाकिस्तान जाना पसन्द किया और वहाँ बड़े संगीतकार बने और शर्माजी यानि खैय्याम साहब यहाँ रह गए।
 शर्मा जी के नाम से ख़ैयाम साहब ने कुछ फिल्मों में गाने भी गाए जो बहुत प्रसिद्ध नहीं हुए जैसे – रसीली फिल्म का गीत  “नेह लगा के मुख मोड़ गया” जो उन्होने गीतारॉय के साथ गाया था इसके संगीतकार थे –हनुमान प्रसाद।
ख़ैयाम साहब ने बहुत कम फिल्मों में संगीत दिया पर जितना भी काम किया उत्कृष्ट काम किया। ज्यादातर सुनाई देता रहता है। पर कुछ गीत  ऐसे भी हैं जो कभी सुनाई नहीं देते जैसे – आशा भोंसले का गाया हुआ फिल्म “धोबी डॉक्टर”  का “पीहू पीहू बोले पपीहरा, आजा बदली के संग  मोरा जिया डोले रे” एवं “झिलमिल झिलमिल तारे नील गगन में प्यार मेरे मन में झिलमिल”।
शर्मा जी- वर्माजी की जोड़ी के बाद भी  भी उन्होने धनीराम के साथ मिलकर गुलबहार 1954में संगीत दिया। तलत महमूद साहब के प्रशंसकों में से भी बहुतों ने  गीत “गर तेरी नवाजिश हो जाए” और तातार का चोर 1955 का गीत “कफ़स में डाला मुझेअपने राज़दारों नें” जैसे गीत नहीं सुने होंगे।
 एक गीत जो अपने दौर में बहुत हिट हुआ लेकिन आजकल कम सुनाई देता है और वह है “अकेले में वो घबराते तो होंगे-मिटा के मुझको पछताते तो होंगे” फिल्म थी
1950में बनी “बीवी”, गीतकार थे वली साहब और  संगीतकार थे वे ही जिनका जिक्र उपर किया- शर्माजी-वर्माजी!
अकेले में वो घबराते तो होंगे
मिटा  के मुझको पछताते तो होंगे
हमारी याद आ जाती तो होगी
अचानक वो तड़प जाते तो होंगे
वो दिन हाय, वो दिन हाय रे वो दिन
वो दिन उन को भी याद आते तो होंगे
पतंगे अपने दोनों पर जला कर
हमारी याद दिलवाते तो होंगे

अकेले में 

दिल ही बुझा हुआ हो तो फ़स्ले बहार क्या: मुकेश की कम सुनी-अनसुनी गज़ल

हिन्दी फिल्मों के लिए शकील बूंदायूनी, हसरत जयपुरी, साहिल लुधियानवी, नक़्श ल्यालपुरी, निदा फ़ाज़ली, नीरज, कैफ़ी आज़मी, जावेद अख्तर, मख़दूम मोईनुद्दीन, गुलज़ार, शहरयार, फ़ैज़ अहमद ’फ़ैज़’ जैसे कई गीतकारों-शायरों ने गज़लें लिखी है तो मिर्ज़ा गालिब, मीर तकी ’मीर’ ( दिखाई दिए यूं कि बेखुद किया- बाज़ार), बहादुर शाह ‘ज़फ़र’, जैसे कई legendary शायरों की गज़लें भी अक्सर फिल्मों में आती रही है- रहती हैं।
 इन गज़लों को अनिल विस्वास, मदनमोहन, नौशाद, एस. एन. त्रिपाठी, रवि, रोशन और कई संगीतकारों ने संगीतबद्ध कर अमर कर दिया है, जो बहुत चर्चित हैं और अक्सर हम उन्हें सुनते रहते हैं।
 आज मैं जिस गज़ल को पोस्ट कर रहा हूँ वह उस फिल्म की है जिससे महान गायक मुकेश जीने बॉलिवुड में अभिनेता-गायक के रूप में अपनी शुरूआत की थी। यह फ़िल्म थी 1941 में बनी "निर्दोष"। गज़ल को लिखा है नीलकांत तिवारी नेऔर संगीतकार हैं अशोक घोष।

दिल ही बुझा हुआ है तो फ़सले बहार क्या
साक़ी हँसा, शराब हँसा, अब बजार क्या
दुनिया से ले चला है जब हसरतों का बोझ
काफ़ी नहीं है, सर पे गुनाहों का बोझ क्या
बाद-ए-पना क़ुज़ून है नाम-ओ-निशां किसी के
जब हम नहीं रहे तो रहेगा मज़ार क्या

दिल ही बुझा हुआ ..







Monday 19 August, 2019

उठ लखन लाल प्रिय भाई - राम की आकुलता पर आधारित सुन्दर गीत


प्रेम अदीब एवं शोभना समर्थ की जोड़ी ने 1938 में अपनी पहली फिल्म industrial India के बाद 1954 तक कई फिल्मों में एक साथ काम किया। पौराणिक एवं धार्मिक फिल्मों का दौर था सो ज्यादातर फिल्में इन्हीं विषयों पर आधारित होती थी। प्रेम अदीब एवं शोभना समर्थ की जोड़ी उस समय राम एवं सीता की जोड़ी के रूप में बहुत प्रसिद्ध हुई। दोनों ने साथ में तथा अलग-अलग भी कई फिल्मों में राम एवं सीता के पात्र अदा किए। 


प्रस्तुत गीत फिल्म मेघनाद एवं लक्ष्मण युद्ध के दौरान लक्ष्मण के मूर्छित होने एवं हनुमान जी द्वारा सुषेण वैद्य के कहने पर संजीवनी बूटी लाने के समय के दौरान हो रही  देर पर राम की आकुलता- विकलता आधारित है। इसमें राम अपने भाई लक्ष्मण को उठने को कह रहे हैं। यह गीत फिल्म रामबाण 1948 का है । इसके निर्देशक विजय भट्ट थे एवं राम सीताके पात्र जैसा उपर बताया प्रेम अदीब एवं शोभना समर्थ ने अदा किए 

ज्यादातर हम गायक की एवं संगीत की चर्चा करते हैं, गीत के हिट या चलने या ना चलने का पैमाना भी स्वर और संगीत ही मानते हैं; लेकिन पता नहीं क्यों गीतकार की मेहनत को उतना नहीं आंखा जाता, जबकि उनका योगदान किसी से भी कम नहीं होता। प्रसिद्ध गीत भी उसी तरह का माना जा सकता है। गीतकार मोती बीए  ने कितने सुन्दर शब्दों में राम की व्यथा का वर्णन किया है, आईये गीत सुनते हैं। 



स्वर-शंकर दास गुप्ता
संगीत-पं.शंकर राव व्यास
गीतकार- मोती बीए

उठ लखन लाल प्रिय भाई
दशा तुम्हारी देख राम की
अंखियां भर भर आयी
उठ लखन लाल प्रिय भाई

मात-पिता पत्नि की माया
भाई के कारण सब बिसराया
छोड़ आयोध्या का सुख तुमने
जोगी रूप बनाया
जिस भाई के लिए युद्ध में
प्राण की बाजी लगाई
उठ लखन लाल प्रिय भाई

पहले मुझे खिला कर खाते
और सुला कर सोते
अलग तुम्हारे कौन सभी तो
बाद राम के होते
स्वर्गपुरी के सुख (?)  से
पहले पहुंची जाई
उठ लखन लाल प्रिय भाई

मात कौशल्या और सुमित्रा
जोवत बाट तिहारी
पंथ हेरती हाय उर्मिला  
की अंखिया बेचारी
आँख मूँद के हुए तुम्ही क्या
तनिक दया ना आई
उठ लखन लाल प्रिय भाई

सीता रावण के घर बंदी
मेघनाठ चढ़ आयो
जगत कहेगा नारी के कारण राम ने बंधु गवाँयो
धीरज छूटो जात सभी का, कब से टेर लगाई
उठ लखन लाल प्रिय भाई

Blog Widget by LinkWithin

गीतों की महफिल ©Template Blogger Green by Dicas Blogger.

TOPO