संभव है कि होम पेज खोलने पर इस ब्लॉग में किसी किसी पोस्ट में आपको प्लेयर नहीं दिखे, आप पोस्ट के शीर्षक पर क्लिक करें, अब आपको प्लेयर भी दिखने लगेगा, धन्यवाद।

Monday, 28 April 2008

ये ना थी हमारी किस्मत के विसाले यार होता : नूरजहाँ और सलीम रज़ा

मित्रों आज प्रस्तुत है आपके लिये मिरजा ग़ालिब की गज़ल ये ना थी हमारी किस्मत.. यह गज़ल आपने कई कलाकारों की आवाज में सुनी होगी। परन्तु मुझे सबसे ज्यादा बढ़िया लगती है स्व. तलत महमुद साहब के द्वारा गाई हुई भारत भूषण और सुरैया अभिनित फिल्म मिर्जा गालिब फिल्म की यही गज़ल.. ये ना थी।
कुछ दिनों पहले मैने सलीम रज़ा और मल्लिका-ए-तरन्नुम (मैडम) नूरजहां के द्वारा गाई हुई 1961 में बनी पाकिस्तानी फिल्म गालिब की यह गज़ल सुनी। सुनने के बाद इस गज़ल का संगीत भी बहुत पसन्द आया तो आज आपके लिये यहाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ। इस फिल्म की एक खास बात और है, और वह ये कि यह फिल्म नूरजहाँ की आखिरी फिल्म है।






8 टिप्पणियाँ/Coments:

mamta said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

ज़माने बाद ये गीत सुनने को मिला। सागर भाई शुक्रिया।

Sanjay Karere said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सागर भाई यह गज़ल बेगम अख्‍तर ने भी गायी है. क्‍या इंटरनेट पर बेगम अख्‍तर की गायी गज़लें उपलब्‍ध नहीं हैं? ऑडियो कैसेट तो मशक्‍कत के बाद उपलब्‍ध हो जाते हैं पर सीडी या इंटरनैट पर कैसे मिल सकेंगीं..

पारुल "पुखराज" said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

bahut badhiyaa..shukriyaa sagar ji

अमिताभ मीत said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

वाह सागर भाई, मज़ा आ गया. बहुत बहुत शुक्रिया. वैसे मुझे "मिर्ज़ा ग़ालिब" फ़िल्म से सुरैय्या की आवाज़ में ये गीत इतना ही पसंद है.

VIMAL VERMA said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

ये ना थी हमारी क़िस्मत....सुन कर आनन्द आ गया... बहुत बहुत शुक्रिया

Udan Tashtari said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

वाह जी, आनन्द आ गया.

Anonymous said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सच... ग़ालिब ग़ालिब हैं, उनके जैसा कोई नहीं
और उनकी शयरी को गान आसान नहीं

बेहद खूबसूरत गायकी और उम्दा शायरी का उदाहरण... शुक्रिया

Dr Prabhat Tandon said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सलीम राजा के गाये गानों को मै दूसरी बार सुन रहा हूँ , पहली बार तो कशमीर का नाम आने से मुँह कसैला हो गया , लेकिन गायकी को तो सलाम ही करना पडॆगा । गाना सुनवाने के लिये शुक्रिया !

Post a Comment

आपकी टिप्प्णीयां हमारा हौसला अफजाई करती है अत: आपसे अनुरोध करते हैं कि यहाँ टिप्प्णीयाँ लिखकर हमें प्रोत्साहित करें।

Blog Widget by LinkWithin

गीतों की महफिल ©Template Blogger Green by Dicas Blogger.

TOPO