संभव है कि होम पेज खोलने पर इस ब्लॉग में किसी किसी पोस्ट में आपको प्लेयर नहीं दिखे, आप पोस्ट के शीर्षक पर क्लिक करें, अब आपको प्लेयर भी दिखने लगेगा, धन्यवाद।

Tuesday 8 January, 2008

आ मुहब्बत की बस्ती बसायेंगे हम

किशोर कुमार और लता जी का गाये सबसे मधुर गीतों में से एक!

आज मैं आपको मेरे सबसे पसंदीदा गीतों में से एक सुनवा रहा हूँ। यह गाना है आ मुहब्बत की बस्ती बसायेंगे हम. यह गीत फिल्म फरेब (1953) का है और फिल्म के गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी और संगीतकार मेरे सबसे पसंदीदा संगीतकारों में से एक अनिल बिश्‍वास हैं। फिल्म के निर्देशक है शाहिद लतीफ और इस फिल्म की लेखिका है इस्मत आपा यानि इस्मत चुगताई।

इस गाने में किशोर दा का साथ दिया है लता जी ने।


किशोर कुमार:
आ मुहब्बत की बस्ती बसायेंगे हम
इस ज़मीं से अलग, आसमानों से दूर
मुहब्ब्त की बस्ती

लता जी
मैं हूं धरती तू आकाश है ओ सनम
देख धरती से आकाश है कितनी दूर
तू कहाँ-मैं कहाँ, है यही मुझको गम
देख धरती


किशोर कुमार:
दूर दूनिया से कोई नहीं है जहाँ
मिल रहे हैं वहां पर ज़मीं-आसमां
छुप के दुनिया से फिर क्यूं ना मिल जायें हम
इस ज़मीं से अलग आसमानों से दूर
लताजी:
तेरे दामन तलक हम तो क्या आयेंगे
यूं ही हाथों को फैला के रह जायेंगे
कोई अपना नहीं बेसहारे हैं हम
देख धरती से आकाश है कितनी दूर


5 टिप्पणियाँ/Coments:

अमिताभ मीत said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सर जी, आप को क्या बताना ये गाने सुन कर कैसा लगता है. मज़ा आ गया बस. इस फ़िल्म का एक और गाना है जिसे मैं बहुत दिनों से खोज रहा हूँ. किशोर कुमार की आवाज़ में वो गाना है - "मेरे सुख दुःख का संसार, तेरे दो नैनन में ...." . कहीं से ढूंढ निकालिए सर. बहरहाल, इस गाने के लिए शुक्रिया. और आप भी कुछ भूले बिसरे सुनने को तैयार रहिये ...

Anonymous said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

priya bhai. shaandaar geet ki charcha ki. fareb ka ye geet mujhe bahut pasand hai.pichle kayi dino se ghar ka connection bigada pada hai. aur hum blogging se doooor ho gaye hai.

yunus

इरफ़ान said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

भई वाह. यह दोगाना तो मुझे भी बडा प्रिय है.

Yunus Khan said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

वाह भई शुक्रिया । मीत जी शायद ये गाना हमारे पास होगा ।

A S MURTY said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

gana behad hi bohut madhurmayi hai. maine ise pahle kabhi nahi suna tha. par aaj ise sunkar atyant tanmayi laga. dhanyavad. krupaya mujhse 9391267272 par sampark karen ya phir mujhe aapke telephone number se soochit karein. rafimurty@gmail.com

Post a Comment

आपकी टिप्प्णीयां हमारा हौसला अफजाई करती है अत: आपसे अनुरोध करते हैं कि यहाँ टिप्प्णीयाँ लिखकर हमें प्रोत्साहित करें।

Blog Widget by LinkWithin

गीतों की महफिल ©Template Blogger Green by Dicas Blogger.

TOPO