संभव है कि होम पेज खोलने पर इस ब्लॉग में किसी किसी पोस्ट में आपको प्लेयर नहीं दिखे, आप पोस्ट के शीर्षक पर क्लिक करें, अब आपको प्लेयर भी दिखने लगेगा, धन्यवाद।

Sunday, 21 September 2008

मल्लिका-ए- तरन्नुम नूरजहाँ के जन्मदिन पर विशेष

एक जुगलबंदी और एक दुर्लभ गीत

आज मल्लिका ए तरन्नुम नूरजहां का जन्म दिन है। अपने जीवन के २१वें साल में नूरजहाँ ने भारत और हिन्दी फिल्में छोड़ दी और बँटवारे की वजह से पाकिस्तान चली गई। पाकिस्तान में भी उन्होने कई फिल्मों में काम किया, बहुत गाया पर मेरे मन में एक टीस है कि काश नूरजहां भारत में होती तो हमारे पास दो दो अनमोल रत्न होते। लता जी और नूरजहाँ।
लता मंगेशकर भी नूरजहाँ को अपना गुरु मानती हैं। आईये नूरजहाँ के स्वर में दो बढ़िया गीत सुनते हैं। पहला एक शास्त्रीय आलाप है। नूरजहाँ ने इस में सलामत अली खाँ साहब के साथ जुगलबंदी की है। यह कौनसा राग है हमें नहीं पता, शायद पारुलजी या मानोशीजी कुछ मदद कर सकें।


Download Link

और इस दूसरे गीत को नूरजहाँ ने अपनी बुलंद आवाज में गाया है। यह फिल्म बड़ी माँ से है। यह गीत ज़िया सरहदी ने लिखा और संगीतबद्ध किया दत्ता कोरेगाँवकर (के. दत्ता) ने।



Download Link
आ इंतज़ार है तेरा, दिल बेक़रार है मेरा
आजा न सता और, आजा न रुला
और आजा कि तू ही है मेरी उम्मीद का तारा
उम्मीद का तारा संगम
मेरी ख़ुशियों का निगाहों का सहारा
आ इंतज़ार है तेरा, दिल बेक़रार है

मेरा आकर मेरी जागी हुई रातों को सुला दे
खो जाऊँ, खो जाऊँ मुझे ऐसा कोई गीत सुना दे
आ इंतज़ार है तेरा, दिल बेक़रार है मेरा

अब और सितम, अब और सितम हम से उठाए नहीं जाते
और राज़ मोहब्बत के, और राज़ मोहब्बत के छुपाए नहीं जाते
छुपाये नहीं जाते
आ इंतज़ार है तेरा, दिल बेक़रार है मेरा

अभी पता नहीं कितने ऐसे संगीतकार हैं जिन्होने इतने बढ़िया गीत रचे और हमें उनके नाम तक नहीं पता। भविष्य में ऐसे ही और संगीतकारों के गीत महफिल में सुनाये जायेंगे।

12 टिप्पणियाँ/Coments:

Vinay said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

bahut hii khaas post, thanks!

रंजू भाटिया said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

बहुत ही अच्छा लगा इस को सुन कर ..शुक्रिया

राज भाटिय़ा said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

धन्यवाद इस सुन्दर जानकारी के लिये, ओर सुन्दर गीतो के लिये

Anonymous said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

બન્ને સરસ છે . આભાર .

Dr Prabhat Tandon said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

शुक्रिया सागर भाई !! नायाब तोहफ़ा है नूरजहाँ जी के जन्म दिन पर !

यूनुस said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

मलिका ए तरन्‍नुम नूरजहां की आवाज़ गांव की मिठाई है और लता जी की आवाज़ शहर की मिठाई । बहुत दिनों बाद हमने गांव की मिठाई का स्‍वाद लिया । शुक्रिया ।

Abhishek Ojha said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

नूरजहाँजी के बारे में विविध भारती पर एक बार सुना था... धन्यवाद इस प्रस्तुति के लिए.

अमिताभ मीत said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सागर भाई .. मन खुश हो गया .....

Anita kumar said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सागर जी नूरजहां जी के बारे में इस जानकारी के लिए धन्यवाद, वो रजिया सुल्ताना पिक्चर का भी गाना सुनवाइए ना, उस पिक्चर के तो सभी गाने एक से बढ़ कर एक हैं।

Udan Tashtari said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सुन्दर जानकारी. बहुत अच्छा लगा पढ़कर.

Harshad Jangla said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

Sagarbhai
very nice presentation. Thanx a lot.

-Harshad Jangla
Atlanta, USA

hridayesh said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

अरे भाई हौसला अफजाई तो आप हमारी कर रहे हैं.
बहुत ख़ुशी हुई इतनी उम्दा पसंद वाले लोगों को एक साथ पाकर.
keep it up.

Post a Comment

आपकी टिप्प्णीयां हमारा हौसला अफजाई करती है अत: आपसे अनुरोध करते हैं कि यहाँ टिप्प्णीयाँ लिखकर हमें प्रोत्साहित करें।

Blog Widget by LinkWithin

गीतों की महफिल ©Template Blogger Green by Dicas Blogger.

TOPO