संभव है कि होम पेज खोलने पर इस ब्लॉग में किसी किसी पोस्ट में आपको प्लेयर नहीं दिखे, आप पोस्ट के शीर्षक पर क्लिक करें, अब आपको प्लेयर भी दिखने लगेगा, धन्यवाद।

Sunday, 14 September 2008

“तेरे भीगे बदन की खूशबू से ” मेहंदी हसन द्वारा गाया एक फ़िल्मी गीत

इसमे कोई शक नही कि जनाब मेहंदी हसन के चाहने  वाले न सिर्फ़ पाकिस्तान के आवाम मे बल्कि अपने देश मे भी लाखॊ की तादाद मे हैं । लेकिन हमसे अधिकतर मेहंदी हसन जी को  गजल और गैर फ़िल्मी गानों के रुप जानते रहे हैं । लेकिन उनकी दूसरी शख्सियत पाकिस्तान के उर्दू सिनेमा के साथ भी जुडी  है । पाकिस्तानी अदाकार नदीम और शबनम पर फ़िल्माया गया यह रोंमानटिक गाना  “शराफ़त” से लिया गया है । यह फ़िल्म १९७० के आसपास पाकिस्तान मे रिलीज हुयी थी । पेश है मेहंदी हसन जी की दिलकश आवाज :

तेरे भीगे बदन की खूशबू से 
लहरें भी हुयी मस्तानी सी
तेरी जुल्फ़ को छू कर आज हुई
खामोश हवा दीवानी सी
यह रुप का कुन्दन दहका हुआ
यह जिस्म का चंदन महका हुआ
इलजाम न देना फ़िर मुझको
हो जाये अगर नादानी सी
बिखरा हुआ काजल आंखॊ मे
तूफ़ान की हलचल सांसो मे
यह नर्म लबों की खामोशी
पलकों मे छुपी हैरानी सी
तेरे भीगे बदन की खूशूबू से
लहरे भी हुयी मस्तानी सी
तेरी जुल्फ़ को छू कर आज हुई
खामोश हवा दीवानी सी ।

10 टिप्पणियाँ/Coments:

Udan Tashtari said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

आनन्द आ गया सुनकर. आभार.

अमिताभ मीत said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

बहुत सुंदर.

Manoshi Chatterjee मानोशी चटर्जी said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

बहुत सुंदर गीत है। इसे सिर्फ़ सुनना ज़्यादा अच्छा लगा।

पारुल "पुखराज" said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

sun kar aanand aayaa

Dr Prabhat Tandon said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

@Manoshi जी,
हाँ , वीडियो कुछ अधिक ही खुला दिख रहा है , इसको हटा कर आडियो लिंक डाल दिया है । सुझाव के लिये धन्यवाद !

दिलीप कवठेकर said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

जब भी खां साहब को सुना, जी खुश हुआ, तमन्ना रही हमेशा की उन्हे फ़िर से रूबरू सुनूं.

यह फ़िल्मी गाना भी उन सभी खूबियों से भरा है जो उनकी दीगर गज़लों में है.

किसी अन्य फ़िल्म की कहानी कब दिखायेंगें?

betuki@bloger.com said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

मजा आ गया।

Unknown said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

agar aasman tak mere hath jate
to kadamo men tere setare bichate
khin dur prio ke nagry me chlke
mohhbat ka 1 aasiyana bnate film ka nam hai
mehrban

Unknown said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

gory tera ganv bada pyara
mai to gya mara aake yhan re
aake yhan re
us per rup tera sara chand ma ju aada
aada jawan re aada jawanre

Unknown said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

उस्ताद जी की जीतनी तारीफ की जाये कम है।

Post a Comment

आपकी टिप्प्णीयां हमारा हौसला अफजाई करती है अत: आपसे अनुरोध करते हैं कि यहाँ टिप्प्णीयाँ लिखकर हमें प्रोत्साहित करें।

Blog Widget by LinkWithin

गीतों की महफिल ©Template Blogger Green by Dicas Blogger.

TOPO