संभव है कि होम पेज खोलने पर इस ब्लॉग में किसी किसी पोस्ट में आपको प्लेयर नहीं दिखे, आप पोस्ट के शीर्षक पर क्लिक करें, अब आपको प्लेयर भी दिखने लगेगा, धन्यवाद।

Thursday, 1 January 2009

देवा प्रेमल द्वारा गाया गया मूलमंत्र और गायत्री मंत्र

क्या संगीत को धर्म और सीमाओं से बाँध कर  रखा जा सकता है ? कदापि नहीं । अब देवा प्रीमेल को ही लें ।  मूलत: जर्मनी की रहने वाली देवा और उनके पति मिटैन का झुकाव भारतीय संगीत और विशेषकर भक्ति संगीत की तरफ़ साफ़ देखा जा सकता है । देवा प्रेमल के अधिकतर ऐलबम वैदिक मंत्रोचारों पर केन्द्रित रहे हैं । हाल ही मे रिलीज हुआ उनका ऐलबम“ मूलमंत्र “ चेन्नई के Oneness University मे ध्यान प्रक्रियाओं के द्वारान मिटैन के साथ प्रस्तुत किया गया । “ गीतों की महफ़िल “ मे नववर्ष की बहुत सी शुभकामनायें और नववर्ष की सुबह  की शुरुआत में क्यों नही  मीडीटेशन संगीत का आनन्द “ देवा प्रीमेल “ के साथ ही लिया जाये । नीचे दिया गया  आडियो और वीडियो “ मूलमंत्र” से  लिया गया है ।

ॐ सच्चिदान्द पराब्रह्मा पुरुषोत्तम परमात्मा ।
श्री भगवती समेत:।
श्री भगवती नम: ॥
हरी ओम तत्सत।
हरि ओम तत्सत ॥


Oneness University मे ही मिटैन के साथ प्रस्तुत किया गया " गायत्री मंत्र "
ऒम भूर्भुव : स्व : ऒम
तत्सवितुर्वरेण्यं
भर्गो देवस्य धीमहि ।
धियो यो न : प्रचोदयात ||

5 टिप्पणियाँ/Coments:

राज भाटिय़ा said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

बहुत सुंदर लगा सुबह सुबह यह मंत्र, आप का बहुत बहुत धन्यवाद.

नव वर्ष की आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं !!!नया साल आप सब के जीवन मै खुब खुशियां ले कर आये,ओर पुरे विश्चव मै शातिं ले कर आये.
धन्यवाद

नितिन | Nitin Vyas said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

नववर्ष के आगमन पर सुन्दर प्रस्तुति!

आपको, आपके परिजनो और मित्रों को नववर्ष की शुभकामनायें।

सागर नाहर said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सचमुच इससे सुन्दर शुरुआत कोई हो ही नहीं सकती थी, बहुत ही बढ़िया लगा मूलमंत्र एवं गायत्री मंत्र की इस प्रस्तुति को सुनकर।
साधूवाद।
नववर्ष आपके और आपके परिवार के लिये भी मंगलदायी हो। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।

daanish said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सार्थक प्रयास....
अच्छी प्रस्तुति है.....
धन्यवाद ..................
---मुफलिस---

Anonymous said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

अलग सी आवाज में सुनकर अच्छा लगा, शुक्रिया मधुर संगीत के लिये।

Post a Comment

आपकी टिप्प्णीयां हमारा हौसला अफजाई करती है अत: आपसे अनुरोध करते हैं कि यहाँ टिप्प्णीयाँ लिखकर हमें प्रोत्साहित करें।

Blog Widget by LinkWithin

गीतों की महफिल ©Template Blogger Green by Dicas Blogger.

TOPO