संभव है कि होम पेज खोलने पर इस ब्लॉग में किसी किसी पोस्ट में आपको प्लेयर नहीं दिखे, आप पोस्ट के शीर्षक पर क्लिक करें, अब आपको प्लेयर भी दिखने लगेगा, धन्यवाद।

Monday 6 July, 2009

दुखियारे नैना ढंढे पिया को: मदनमोहन जी द्वारा संगीतबद्ध सुन्दर गीत

महान संगीतकार मदनमोहन जी के बारे में अल्पना वर्मा जी ने अपने लेख में विस्तृत जानकारी दी, उनके गाये गीत भी सुनवाये। आज मैं आपको उनके बारे में ज्यादा ना बताते हुए सीधे उनका संगीतबद्ध एक सुन्दर गीत सुनवाता हूं। यह गीत राग गौड़ सारंग में ढला हुआ है पर इसमें अन्य रागों की छाया भी महसूस की जा सकती है, इस सुंदर गीत की कल्पना मदनमोहन जी से ही की जा सकती है।

यह गीत फिल्म निर्मोही (Nirmohi 1952) का है।इस गीत को गाया है लता मंगेशकर ने और गीतकार हैं इन्दीवर।
इस फिल्म में मुख्य भूमिकायें नूतन और सज्जन ने निभाई थी।

दुखियारे नैना ढूँढ़ें पिया को
निसदिन करें पुकार
दुखियारे नैना

फिर क्या आएँगीं वो रातें
लौट गईं हैं जो बारातें
बीते दिन और बिछड़ा साथी
बहती नदी की धार
दुखियारे नैना ...

राह में नैना दिया जलाएँ
आप जलें और जिया जलाएँ
जिस से जीवन भी जल जाए
वो कैसी जलधार
दुखियारे नैना ...

5 टिप्पणियाँ/Coments:

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

बहुत अच्छा....आप का ब्लाग अच्छा लगा...बहुत बहुत बधाई....

Udan Tashtari said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

आनन्द आ गया!

Admin said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

बहुत खूब.. यह प्रयास बहुत अच्छा है

राज भाटिय़ा said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सागर भाई आप को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई हो, जिन्दगी मै खुब खुशिया मनाये,
धन्यवाद

Alpana Verma said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

शुक्रिया सागर जी ,इस दुर्लभ गीत को सुनवाने के लिए.

Post a Comment

आपकी टिप्प्णीयां हमारा हौसला अफजाई करती है अत: आपसे अनुरोध करते हैं कि यहाँ टिप्प्णीयाँ लिखकर हमें प्रोत्साहित करें।

Blog Widget by LinkWithin

गीतों की महफिल ©Template Blogger Green by Dicas Blogger.

TOPO