संभव है कि होम पेज खोलने पर इस ब्लॉग में किसी किसी पोस्ट में आपको प्लेयर नहीं दिखे, आप पोस्ट के शीर्षक पर क्लिक करें, अब आपको प्लेयर भी दिखने लगेगा, धन्यवाद।

Friday, 31 October 2008

मम्मा, मेरी माँ प्यारी माँ, मम्मा

क्या सचमुच अच्छे गीत बनने बंद हो गये हैं?

राधिका बुधकर जी ने अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट कहाँ खो गया संगीत? में पहले किसी पोस्ट में पूछे गये एक प्रश्न के जवाब में लिखा था


अब जवाब यह हैं कि मुझे सिर्फ़ इतना ही नही लगता कि शास्त्रीय रागों पर आधारित गाने बनना बंद हो गए हैं ,बल्कि मुझे लगता हैं गीत बनना ही बंद हो गए हैं । संगीत किसे कहेंगे हम ,वह जो जिसमें मधुर स्वर ,उपयुक्त लय ,सुंदर बोल हो और उसे जिसे उसी सुन्दरता से गाया गया हो

माँ, मेरी माँ
प्यारी माँ..मम्मा
ओ माँ
हाथों की लकीरे बदल जायेंगी
गम की ये जंजीरे पिघल जायेंगी
हो खुदा पे भी असर
तू दुवाओं का है घर
मेरी माँ..मम्मा
बिगड़ी किस्मत भी संवर जायेगी
जिन्दगी तराने खुशी के गायेगी
तेरे होते किसका डर
तू दुवाओं का है घर
मेरी माँ , प्यारी माँ.. मम्मा
यूं तो मैं सबसे न्यारा हूँ
तेरा माँ मैं दुलारा हूँ
यूं तो मैं सबसे न्यारा हूँ
पर तेरा माँ मैं दुलारा हूँ
दुनियाँ में जीने से ज्यादा
उलझन है माँ
तू है अमर का जहाँ
तू गुस्सा करती है
बड़ा अच्छा लगता है
तू कान पकड़ती है
बड़ी जोर से लगता है, मेरी माँ
मेरी माँ..प्यारी माँ
मम्मा, ओ माँ.. प्यारी माँ .. मम्मा
हाथों की लकीरे बदल जायेंगी
गम की ये जंजीरे पिघल जायेंगी
हो खुदा पे भी असर
तू दुवाऒं का है घर
मेरी माँ..मम्मा

मैने इसी पोस्ट पर अपनी टिप्पणी की थी कि ऐसा नहीं है कि अच्छे गीत नहीं बनते, कई बार अच्छे गीत आते हैं जो भले ही शास्त्रीय संगीत पर आधारित ना होतें हो पर कर्णप्रिय तो होते ही हैं।

ऐसा ही एक गीत मैं आपको सुनाना चाहता हूँ, जो शायद अभी तक रिलीज भी नहीं हुई है, फिल्म दसविदानिया का है, फिल्म के संगीतकार और गायक कैलाश खैर है। यह एक गीत सुनिये... माँ, मेरी माँ.. मम्मा।

इस गीत को आप आंखे बंद कर ध्यान से और शास्त्रीय संगीत के पैमाने में फिट किये बिना सुनें। सुनिये और बताइये क्या वाकई अच्छे गीत बनना बंद हो गये हैं? क्या इस गीत की लय उपयुक्त नहीं है? क्या बोल सुंदर नहीं है? मैं आपको इस गीत को यहाँ सुनवाने की बजाय एक दूसरे लिंक कर क्लिक करवा रहा हूँ।

मेरी माँ....मम्मा

इस लिंक पर क्लिक कर गाना सुनिये और साथ में गुनगुनाने ले लिये यहाँ आईये..

11 टिप्पणियाँ/Coments:

Unknown said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates
This comment has been removed by the author.
Unknown said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

'हो खुदा पे भी असर
तू दुआओं का है घर '
सुंदर शब्द |
इस दुलारे ,प्यारे ,ताज़ा तरीन गीत से मिलवाने का धन्यवाद |

PREETI BARTHWAL said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

वाकई गाना बहुत सुन्दर है। मां से जुङे गाने सुन्दर न हो ऐसा हो ही नही सकता। धन्यवाद ये गाना सुनवाने के लिए। मुझे ~'~मै कभी बतलाता नही पर अन्धेरे से डरता हूं मैं मां ~'~ गाना बहुत पसन्द है।

अमिताभ मीत said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

बहुत खूब. कहाँ कहाँ गोते लगाते रहते हैं भाई ?

राज भाटिय़ा said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

दिल जीत लिया आप के इस गाने ने
धन्यवाद

Unknown said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

अच्छा गीत है.
अच्छे गीत बनते रहे हैं और बनते रहंगे.

नितिन | Nitin Vyas said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

"हो खुदा पे भी असर
तू दुवाऒं का है घर"

बहुत सुन्दर!!

मेनका said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

maa...shabd hi anmol hai.ham jo bhi aaj inke hi aarshibaad se to hai aaj.

गौतम राजऋषि said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

माशाल्लाह...क्या बात कही है और इस लिंक के लिये कोटिशः धन्यवाद

दिलीप कवठेकर said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates
This comment has been removed by the author.
दिलीप कवठेकर said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

गीत लिखा भी अच्छा है, वैसे गीतकार कौन है?

कैलाश खेर एक उम्दा और स्वाभाविक गायक है.बेहद सुरीले. अलमस्त , उत्तुंग और आवेशित हो गाते है.

मगर स्वभाव के विपरीत यह गीत बडे भावुकता के साथ, सुरीले पन या बेसुरापन इसकी पर्वाह किये बगैर एक बेटे के अंतरंग से गाया है. गीत की ज़रूरत की वजह से सतरंगी सुरों की जगह चुने हुए सुरों का किफ़ायती प्रयोग, उनके सृजनधर्मिता की दाद देने को दिल चाहता है. गीत सुनवाने का धन्यवाद, क्योंकि ऐसे गीत गाहे बगाहे ही सुन पाते है, (विविध भारती के अलावा क्या है रेडियो पर?)

Post a Comment

आपकी टिप्प्णीयां हमारा हौसला अफजाई करती है अत: आपसे अनुरोध करते हैं कि यहाँ टिप्प्णीयाँ लिखकर हमें प्रोत्साहित करें।

Blog Widget by LinkWithin

गीतों की महफिल ©Template Blogger Green by Dicas Blogger.

TOPO