एक संगीत पहेली
आज कोई गीत नहीं!
आज महफिल के श्रोताओं के लिये एक पहेली। पंडित वेंकटेश कुमार का गाया हुआ राग हमीर का यह वीडियो देख कर बताईये राग हमीर पर कौनसा प्रसिद्ध हिन्दी (फिल्मी) गीत ढला हुआ है?
नहीं पहचान पाये! चलिये पं नचिकेता कुमार को भी सुन लीजिये इस बार तो जरूर पहचान सकेंगे।
पहचान लिया हो तो बताइये यह राग सुनने में आपको कैसा लगा?
<p>
Technorati Tags: Raag Hameer,Indian Classical Music,Classical Music,Pt. Venkatesh Kumar,Nachiketa Sharma,Ravi Gutala,Vivek Datar
</p>
13 टिप्पणियाँ/Coments:
badhiya prastuti...geet -madhuban me radhika ...:)
"मधुबन में राधिका नाचे रेssssगिरधर की मुरलिया बाजे रे"(शायद)
राग सुनने में तो बढिया ही लगा ।
मधुबन में राधिका नाचे रे...
मधूवन में राधिका नाचे रे.... (फिल्म : कोहिनूर ) एक अतिरीक्त जानकारी यह है की इस फिल्ममें सितार बजाते वक्त फिलीप कूमारजीने सितार तो सचमूचमें ही बजाई थी, पर रफ़ी साहब के साथ पार्श्वगान के साथ सितार का पार्श्ववादन भारतीय शास्त्रीय संगीत के जाने माने सितार वादक श्री अब्दूल हलीम जाफ़र खाँ साहबने किया है ।
पियुष महेता (सुरत)
पहली बार मुझे "काहे छेड़ छेड़ मुझे " फिल्म देवदास लगी
सागर भईया ने मुझे बताया मैं गलत हूँ ..और गाना "मधुबन में राधिका नाचे " है :-)
आपकी पहेली का जवाब मधुबन में राधिका नाचे रे ।
वाह वाह ! शुक्रिया !
pLEASE SEE THIS
http://mishraarvind.blogspot.com/
सागर भाई गाना है मधुबन में राधिका नाचे रे ।
madhuban mein radhika nache re...sung by Md.Rafi
मृदंग बाजे तिरगिट तुम तिरगिट तुम....
मधुबन में राधिका ही सही उत्तर है
आज ही ये ब्लाग देखा। इन सुंदर पस्तुतियों के लिये बहुत धन्यवाद।
Post a Comment
आपकी टिप्प्णीयां हमारा हौसला अफजाई करती है अत: आपसे अनुरोध करते हैं कि यहाँ टिप्प्णीयाँ लिखकर हमें प्रोत्साहित करें।