संभव है कि होम पेज खोलने पर इस ब्लॉग में किसी किसी पोस्ट में आपको प्लेयर नहीं दिखे, आप पोस्ट के शीर्षक पर क्लिक करें, अब आपको प्लेयर भी दिखने लगेगा, धन्यवाद।

Saturday, 2 February 2013

माँ तेरी ममता कितनी प्यारी: मन्नाडे का कम चर्चित गीत

कम चर्चित या अनसुने गीतों की श्रेणी में आज प्रस्तुत है कमल मित्रा द्वारा संगीतबद्ध एवं मन्नाडे द्वारा गाया हुआ एक गीत। सुप्रसिद्ध गायक मन्नाडे के गाए हुए अभी भी बहुत से ऐसे कई गीत हैं जिन्हें मन्नादा के प्रशंसकों ने नहीं सुने हों उनमें से एक गीत यह भी है। 
कमल मित्रा के बारे में कहीं कोई खास जानकारी नहीं मिली। “धुनों की यात्रा” को गूगल बुक्स से पढ़ने पर आधे से ज्यादा पन्ने गायब हो जाते हैं। सो अगर मित्राजी पर लेख होगा तो भी पता नहीं। कमल मित्रा ने प्रस्तुत गीत की फिल्म बनारसी बाला के अलावा और किसी हिन्दी फिल्म में संगीत दिया हो यह जानकारी नहीं मिलती।
प्रस्तुत गीत फिल्म बनारसी बाला का है, इस गीत के गीतकार हैं पं. फणी।

माँ तेरी ममता कितनी प्यारी कितना प्यार जताती है -२
माँ तेरी ममता....
श्वास श्वास की रक्षा करती-२
पग पग प्राण बचाती है
कितना प्यार जताती है
तू ऋषियों की ऋद्धि-सिद्धी
तू ब्रह्मा की भक्ति मां,
तू विष्णु की माया देवी
तू शंकर की शक्ति मां
तू माँ सोते भाग जगाने भागी भागी आती है
कितना प्यार जताती है
तू काली, महाकाली दूर्गा
तू ही बाल भवानी है
तू पुराणों का सार शारदा
तू वेदों की वाणी है
तू बालक को गोद में लेकर जीवन गीत सुनाती है
कितना प्यार जताती है
माँ तेरी ममता कितनी प्यारी
कितना प्यार जताती है

मन्नाडे का एक और बहुत ही दुर्लभ गीत बहुत जल्दी
Song: Ma teri mamta kitani pyari
Film: Banarasi Bala
Singer: Manna Dey
Music: Kamal Mitra
Lyric: Pt. Phani

3 टिप्पणियाँ/Coments:

Archana Chaoji said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

बहुत ही अद्भुत गीत ...आज पहली बार सुना ...आभार आपका...

प्रवीण पाण्डेय said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

ऐसे नायाब गीत सुनाने का आभार..

गुरप्रीत सिंह said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

जानकारी रोचक है।एक नवीन प्रयास, धन्यवाद।

MY BLOG
http://yuvaam.blogspot.com/p/blog-page_9024.html?m=0

Post a Comment

आपकी टिप्प्णीयां हमारा हौसला अफजाई करती है अत: आपसे अनुरोध करते हैं कि यहाँ टिप्प्णीयाँ लिखकर हमें प्रोत्साहित करें।

Blog Widget by LinkWithin

गीतों की महफिल ©Template Blogger Green by Dicas Blogger.

TOPO