माँ तेरी ममता कितनी प्यारी: मन्नाडे का कम चर्चित गीत
कम चर्चित या अनसुने गीतों की श्रेणी में आज प्रस्तुत है कमल मित्रा द्वारा संगीतबद्ध एवं मन्नाडे द्वारा गाया हुआ एक गीत। सुप्रसिद्ध गायक मन्नाडे के गाए हुए अभी भी बहुत से ऐसे कई गीत हैं जिन्हें मन्नादा के प्रशंसकों ने नहीं सुने हों उनमें से एक गीत यह भी है।
कमल मित्रा के बारे में कहीं कोई खास जानकारी नहीं मिली। “धुनों की यात्रा” को गूगल बुक्स से पढ़ने पर आधे से ज्यादा पन्ने गायब हो जाते हैं। सो अगर मित्राजी पर लेख होगा तो भी पता नहीं। कमल मित्रा ने प्रस्तुत गीत की फिल्म बनारसी बाला के अलावा और किसी हिन्दी फिल्म में संगीत दिया हो यह जानकारी नहीं मिलती।
प्रस्तुत गीत फिल्म बनारसी बाला का है, इस गीत के गीतकार हैं पं. फणी।
मन्नाडे का एक और बहुत ही दुर्लभ गीत बहुत जल्दी
Song: Ma teri mamta kitani pyari
Film: Banarasi Bala
Singer: Manna Dey
Music: Kamal Mitra
Lyric: Pt. Phani
कमल मित्रा के बारे में कहीं कोई खास जानकारी नहीं मिली। “धुनों की यात्रा” को गूगल बुक्स से पढ़ने पर आधे से ज्यादा पन्ने गायब हो जाते हैं। सो अगर मित्राजी पर लेख होगा तो भी पता नहीं। कमल मित्रा ने प्रस्तुत गीत की फिल्म बनारसी बाला के अलावा और किसी हिन्दी फिल्म में संगीत दिया हो यह जानकारी नहीं मिलती।
प्रस्तुत गीत फिल्म बनारसी बाला का है, इस गीत के गीतकार हैं पं. फणी।
माँ तेरी ममता कितनी प्यारी कितना प्यार जताती है -२
माँ तेरी ममता....
श्वास श्वास की रक्षा करती-२
पग पग प्राण बचाती है
कितना प्यार जताती है
तू ऋषियों की ऋद्धि-सिद्धी
तू ब्रह्मा की भक्ति मां,
तू विष्णु की माया देवी
तू शंकर की शक्ति मां
तू माँ सोते भाग जगाने भागी भागी आती है
कितना प्यार जताती है
तू काली, महाकाली दूर्गा
तू ही बाल भवानी है
तू पुराणों का सार शारदा
तू वेदों की वाणी है
तू बालक को गोद में लेकर जीवन गीत सुनाती है
कितना प्यार जताती है
माँ तेरी ममता कितनी प्यारी
कितना प्यार जताती है
मन्नाडे का एक और बहुत ही दुर्लभ गीत बहुत जल्दी
Song: Ma teri mamta kitani pyari
Film: Banarasi Bala
Singer: Manna Dey
Music: Kamal Mitra
Lyric: Pt. Phani
3 टिप्पणियाँ/Coments:
बहुत ही अद्भुत गीत ...आज पहली बार सुना ...आभार आपका...
ऐसे नायाब गीत सुनाने का आभार..
जानकारी रोचक है।एक नवीन प्रयास, धन्यवाद।
MY BLOG
http://yuvaam.blogspot.com/p/blog-page_9024.html?m=0
Post a Comment
आपकी टिप्प्णीयां हमारा हौसला अफजाई करती है अत: आपसे अनुरोध करते हैं कि यहाँ टिप्प्णीयाँ लिखकर हमें प्रोत्साहित करें।