दाईम पड़ा हुआ तिरे दर पर नहीं हूँ मैं; पं.एसडी बातिश की भूली बिसरी गज़ल
हम सबने फिल्म “बरसात की रात” की मशहूर कव्वाली
“ना तो कारवां की तलाश है” सुना ही है, उसे कई महान गायकों ने गाया है लेकिन उनमें
एक स्वर ऐसा भी है जिनके हिस्से कुछ ही लाईनें आई है, लेकिन वे उतने में ही कमाल कर
देते हैं- यह स्वर है पंडित शिव दयाल
बातिश जी का जिन्हें हम एस डी बातिश के नाम से भी जानते हैं ।
1914 में पटियाला में जन्मे एस डी बातिश ने
कई गैर फिल्मी-फिल्मी गीत गाए-संगीतबद्ध किए, पंडित अमरनाथ के सहायक रहे। अमरनाथ जी
का संगीतबद्ध “खामोश निगाहें ये सुनाती है कहानी, लो आज चली ठोकरे खाने को जवानी –दासी 1944
जैसे कई सुन्दर गीत गाए। 1949 में अनिल विश्वास के संगीत में फिल्म लाड़ली का गीत “इसी रंगीन दुनियां में
क्या क्या जिंदगी देखी-रुला दे गम को भी एक बार ऐसी जिंदगी देखी” एवं “आँखे
कह गई गई दिल की बात, वो काली मतवाली आँखें/ जिनकी अनोखी घात/आँखें कह
गईं दिल की बात” जैसे शानदार
गीत गाए।
1952 में बेताब फिल्म में संगीत दिया एवं संगीतबद्ध
फिल्म बेताब में “देख लिया तूने गम का
तमाशा गीत गाया”। बहू बेटी फिल्म में एक गीत “मोसे चंचल जवानी
संभाली नाही जाए” उस जमाने के हिसाब से अश्लील होने की वजह से हटा दिया गया। तलत
महमूद से उनके सर्वश्रेष्ठ गीतों में से एक “खामोश है सितारे और रात रो रही है”
(हार जीत-1954) गवाया। इस फिल्म में
प्यारेलाल (लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल) उनके सहायक थे।
तूफान 1952 में “जलाकर आग दिल में जिंदगी बरबाद करते
हैं, न हंसते हैं न रोते हैं न कुछ फरियाद
करते हैं” एवं “दुनियां शिकायत कौन करे अरमान भरा दिल टूट गया ये कौन आया चुपके
चुपके खु्शियों के चमन को लूट गया” बहुत ही सुंदर गीत संगीतबद्ध किए और गाए ।
शास्त्रीय संगीत के प्रकांड विद्वान बातिश जी ने
भजन, गीत, गज़ल, ठुमरी एवं फिल्म संगीत सभी गाए लेकिन उनको संगीत जगत ने उन्हें बहुत जल्दी भूला
दिया। आजकल रेडियो पर न उनके गाए गीत सुनाई देते हैं न उनके संगीतबद्ध ही!
आज मैं उनकी गाई हुई एक गैर फिल्मी “दायम पड़ा
हुआ तेरे सर पर नहीं हूं मैं” गज़ल सुना
रहा हूँ जिसे लिखा है “मिर्ज़ा गा़लिब” مرزا اسد اللہ خان ने और संगीतबद्ध किया स्वयं एस डी बातिश ने।
दाईम पड़ा हुआ तिरे दर पर नहीं हूँ मैं
खाक़ ऐसी जिन्दगी पे के पत्थर नहीं हुँ मैं
क्यों गर्दिशें मदाम से घबरा ना जाए दिल
इन्सान हूँ हाय इन्सान हूँ
पियाला-ओ-सागर नहीं हूँ मैं
रखते हो तुम कदम मेरी आँखों से क्यूँ दरेग
रुतबे में मेहर-ओ-माह से कमतर नहीं हूँ
करते हो मुझ को मना-ए-क़दम बोस किस लिए
क्या आसमां के भी बराबर नहीं हूँ मैं
एस डी बातिश के संगीतबद्ध एवं गाए हुए अन्य गीतयहाँ सुने।
दाइम-दायम = eternal गर्दिश-ए-मदाम eternal movement हमेशा होने वाली गर्दिश या चक्कर
दरेग
= hesitation /संकोच , मेहर-ओ-माह-
सूरज-चाँद , बोस-बोसा- चूमना
अर्थ रेख़्ता के सौजन्य से
4 टिप्पणियाँ/Coments:
👌💐💐
वाह बेहतरीन रचनाओं का संगम।एक से बढ़कर एक प्रस्तुति।
बेखयाली में भी तेरा ही ख्याल आये क्यूँ बिछड़ना है ज़रूरी ये सवाल आये
वाह ... लाजवाब ग़ज़ल है ...
दुर्लभ पर बेहतरीन ग़ज़ल से रूबरू करवाने का शुक्रिया सागर भाई
Post a Comment
आपकी टिप्प्णीयां हमारा हौसला अफजाई करती है अत: आपसे अनुरोध करते हैं कि यहाँ टिप्प्णीयाँ लिखकर हमें प्रोत्साहित करें।