संभव है कि होम पेज खोलने पर इस ब्लॉग में किसी किसी पोस्ट में आपको प्लेयर नहीं दिखे, आप पोस्ट के शीर्षक पर क्लिक करें, अब आपको प्लेयर भी दिखने लगेगा, धन्यवाद।

Sunday 11 October, 2020

आदमी वो है मुसीबत से परेशान ना हो: एक भूला बिसरा गीत


आपने  मिनर्वा मूवीटोन की और 1950 की फिल्म शीशमहल का गीत "हुस्न वालों की गलियों में जाना नहीं-ज़हर खाना मगर दिल लगाना नहीं" जिसे शमशाद बेगम ने गाया है; बहुत बार रेडियो पर सुना होगा, लेकिन इसी फिल्म में एक  और गीत है जो इस गीत से कहीं ज्यादा सुरीला है लेकिन (कभी कभार रेडियो शिलॉन को छोड़ कर) पता नहीं क्यों यह गाना कहीं सुनाई नहीं देता । 
इस गीत को पद्‍मश्री पुष्पा हंस ने गाया है और फिल्म में अभिनय भी किया है।
इस फिल्म की एक और खास बात यह है प्रसिद्ध गीतकार प्रेम धवन और संगीतकार ने इस फिल्म में नृत्य निर्देशन भी किया था।
आईये सुनते हैं इस मधुर गीत को।

आदमी वो है मुसीबत से परेशान ना हो-2
कोई मुश्किल नहीं ऐसी के जो आसान ना हो-2
आदमी वो है मुसीबत से परेशान ना हो 

ये हमेशा से है तक़दीर की गर्दिश का चालन-2
चाँद सूरज को भी लग जाता है एक बार ग्रहण 
वक़्त की देख के तब्दीलियां हैरान ना हो- 2 
आदमी वो है मुसीबत से परेशान ना हो 

ये है दुनियां यहाँ दिन ढलता है शाम आती है- 2 
सुबह हर रोज नया ले के पयाम आती है 
जानी बुझी हुई बातों से तू अन्ज़ान ना हो 
आदमी वो है मुसीबत से परेशान ना हो 
कोई मुश्किल नहीं ऐसी के जो आसान ना हो
आदमी वो है मुसीबत से परेशान ना हो

गीतकार : शम्स लखनवी एवं बेज़ाद लखनवी
संगीतकार: वसंत देसाई 
फिल्म: शीशमहल 1950












4 टिप्पणियाँ/Coments:

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

वाह बहुत सुंदर पोस्ट
अच्छी जानकारी


लेकिन यह गीत कहां सुनें समझ नहीं आया

आप ही उपलब्ध कराएं कृपया

����❤����

इन्दु पुरी said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सुनना चाहते हैं, सुना भी दीजिए सागर सर !

सागर नाहर said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

क्या जीजी! आपने एक बार 'मारा वीरा' कह कर बड़ी बहन बन चुकी है। इसलिए सर नहीं भाई ही कहिए।
Html का एरर था अब सुधार दिया है अब गाना सुन और देख सकती हैं आप।
😊💐

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

हृदय से आभार

अच्छा गीत सुनवाने के लिए कृतज्ञ हूं
🙏❤🙏

Post a Comment

आपकी टिप्प्णीयां हमारा हौसला अफजाई करती है अत: आपसे अनुरोध करते हैं कि यहाँ टिप्प्णीयाँ लिखकर हमें प्रोत्साहित करें।

Blog Widget by LinkWithin

गीतों की महफिल ©Template Blogger Green by Dicas Blogger.

TOPO