संभव है कि होम पेज खोलने पर इस ब्लॉग में किसी किसी पोस्ट में आपको प्लेयर नहीं दिखे, आप पोस्ट के शीर्षक पर क्लिक करें, अब आपको प्लेयर भी दिखने लगेगा, धन्यवाद।

Wednesday 26 September, 2007

गाना जो आप बार बार सुनना चाहेंगे

NARAD:Hindi Blog Aggregator


हम जब भी गानों का जिक्र करते हैं तब हमारे ध्यान में अक्सर दो ही बातें होती है, एक तो गायक-गायिका की आवाज और दूसरा संगीत। हम गीतकार यानि गीत के बोलों पर ध्यान उतना ध्यान नहीं देते या अगर दे भी देते हैं तो देते हैं पर चर्चा नहीं करते। जबकि संगीत या
गायक-गायिका की आवाज कितनी ही मधुर हो या संगीत कितना ही कर्णप्रिय हो गाना सुनने में आनंद नहीं आता। सौभाग्य से हमारे हिन्दी की पुरानी फिल्मों के गानों में ज्यादातर गीत, संगीत और गायकी तीनों ही पक्ष सुन्दर और प्रभावशाली रहे हैं।
आज मैं आपको एक ऐसा ही गाना सुनवा रहा हूँ जिसमें संगीत के तीनों ही पक्षों ने गजब का प्रभाव छोड़ा है, या सभी ने इस गाने पर बहुत मेहनत की है।
अगर प्रेम धवन जैसे गुणी गीतकार, लता जी की मधुर गायकी और महान संगीतकार खेम चन्द प्रकाश की त्रिपुटी मिले तो जिस रचना का जन्म होगा तो उसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। खेम चन्द प्रकाश जी के बारे में कुछ कहना सूर्य को दीपक दिखाने के समान होगा, परन्तु फिर भी इतना तो कहना चाहूंगा कि सुजानगढ़ (राजस्थान) के ये ही संगीतकार थे जिन्होने फिल्म महल में संगीत दिया और जिसके गाने आयेगा आने वाला से लता जी को अपार प्रसिद्धी मिली। एक बात और कि वर्ष 2007 स्व. खेम चन्द प्रकाशजी की जन्मशताब्दी का वर्ष है, पता नहीं रेडियो और टीवी के लोगों को इस बारे में पता भी होगा या नहीं!! ( यूनुस भाई सुन रहे हैं ना???

1948 में बनी फिल्म जिद्दी जिसमें देवानंद और कामिनी कौशल की मुख्य भूमिकायें थी और गीत संगीत के बारे में तो आपको उपर बता ही चुके हैं। फिल्म के निर्देशक थे शाहिद लतीफ

प्रस्तुत गाने में बिरहन नायिका अपने प्रीतम की शिकायत कर रही है और चंदा से कह रही है कि मेरा यह संदेश मेरे प्रियतम को जा कर सुनाओ। हिन्दी फिल्मों में इस थीम पर कई गाने बने हैं इसमें कभी मैना , कभी चंदा तो कभी वर्षा के पहले बादलों के माध्यम से नायिका अपना संदेश भेज रही है।


Chanda re ja re ja...

चंदा रे जारे जारे
चंदा रे जा रे जारे
पिया से संदेशा मोरा कहियो जा
चंदा रे..
मोरा तुम बिन जिया ना लागे रे पिया
मोहे इक पल चैन ना आये
चंदा रे जारे जारे

किस के मन में जाये बसे हो
हमरे मन में अगन लगाये
हमने तोरी याद में बालम
दीप जलाये दीप बुझाये
फिर भी तेरा मन ना पिघला
हमने कितने नीर बहाये
चंदा,...जारे जारे
चंदा रे जारे जारे


घड़ियाँ गिन गिन दिन बीतत हैं
अंखियों में कट जाये रैना
तोरी आस लिये बैठे हैं
हंसते नैना रोते नैना-२
हमने तोरी राह में प्रीतम
पग पग पे है नैन बिछाये
चंदा,...जारे जारे
चंदा रे जारे जारे

पिया से संदेशा मोरा कहियो जा
मोरा तुम बिन जिया ना लागे रे पिया
मोहे एक पल चैन ना आये
चंदा रे..






title="नई प्रविष्टी"> width="125" height="30">

7 टिप्पणियाँ/Coments:

Manish Kumar said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

अच्छा गीत सुनवाया आपने। शुक्रिया...
गीत के बोलों पर मैं तो हमेशा सबसे ज्यादा ध्यान देता हूँ और चर्चा भी करता हूँ क्योंकि गर गीत के बोल अच्छे होंगे तो वो ज्यादा दिनों तक आपके दिलों में राज करेंगे।

Udan Tashtari said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

अच्छा गीत. आभार.

Anonymous said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

सागर भाई आभारी हूं कि आपने याद दिलाया, वरना मुझे भी जानकारी नहीं थी -कि ये खेमचंद प्रकाश का जन्‍मशती वर्ष है । बहरहाल जल्‍दी ही उनके कुछ गीत लेकर आता हूं आपके लिए । वैसे ये वही जिद्दी फिल्‍म है जिसके जरिए किशोर कुमार गायन की दुनिया में उतरे थे, 'मरने की दुआएं क्‍यूं मांगूं जीने की तमन्‍ना कौन करे' ये गीत उन्‍होंने सहगल से काफी प्रभावित होकर गाया था और इसे देव आनंद पर फिल्‍माया गया था । बहुत अच्‍छा गीत लेकर आए आप । हालांकि ये गीत विविध भारती में होने की वजह से मैं पहले भी कई बार सुन चुका हूं । पर बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

sanjay patel said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

अंतर्मन ने मुन्नाभाई एमबीबीएस के गीत पल पल पल के बारे में बताया कि वह मूल रूप से एक अंग्रेज़ी गीत से चुराया गया है और संगीतकार हैं कोई रिचर्ड साहब.और सागरभाई आपके द्वारा समीक्षित गीत चंदा रे जा रे जा रे को देखिये किस खूबसूरती से संगीतकार ने अपना कारनामा दिखाया है.संभवत: राग छायानट में निबध्द है ये गीत(ग़लत हो कृपया सुधार कर दे)और क्या लाजबाव अंदाज़ में गाया गया है. खेमचंदजी हमारे अनसंग हीरो थे सागर भाई ...वक़्त ने उनके साथ न्याय नहीं किया. आएगा आनेवाला जैसी बंदिश ने लताजी को कहाँ से कहाँ पहुँचा दिया और खेमचंद जी कहाँ गुम हो गए...नमन इस महान संगीतकार को.

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

बडा प्यारा गीत है लतादी की आवाज़ पिघली चाँदनी की तरह सरल तरल तरँगित ह्र्द्य के तार छेडती हुई
- लावण्या

kash said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

nice songs

anil sharma said... Best Blogger Tips[Reply to comment]Best Blogger Templates

best

Post a Comment

आपकी टिप्प्णीयां हमारा हौसला अफजाई करती है अत: आपसे अनुरोध करते हैं कि यहाँ टिप्प्णीयाँ लिखकर हमें प्रोत्साहित करें।

Blog Widget by LinkWithin

गीतों की महफिल ©Template Blogger Green by Dicas Blogger.

TOPO